सतना। मध्यप्रदेश की सतना पुलिस (Satna police and Childline big action) और चाइल्डलाइन ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. नाबालिक लड़की को किडनैप करके मुंबई ले जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. नाबालिग कोलकाता की रहने वाली बताई जा रही है. आरोपी उसे वहां से किडनैप कर अपने साथ मुंबई लेकर जा रहा था.
छावनी में तब्दील रेलवे स्टेशन: सतना रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन में एक नाबालिग के किडनैप की सूचना मिली. रेलवे स्टेशन पर मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन आने के पहले पूरा स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. दरअसल, नेशनल ह्यूमन राइट्स पुलिस को यह सूचना मिली थी कि एक युवक नाबालिक लड़की का अपहरण कर हावड़ा स्टेशन से ट्रेन में बैठाकर मुंबई ले जा रहा है. वह ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली है.
ऐसे किया नाबालिग को रेस्क्यू: इस सूचना के बाद सतना एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई. वहीं चाइल्डलाइन की टीम भी पुलिस टीम के साथ स्टेशन पहुंची. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले शहर के तीन थानों कोलगवां, कोतवाली, सिविल लाइन और जीआरपी आरपीएफ बल पूरे स्टेशन परिसर में तैनात हो गया. जैसे ही ट्रेन स्टेशन प्लेटफार्म पहुंची वैसे ही पुलिस एवं चाइल्डलाइन की टीम ने ट्रेन में सर्चिंग शुरू कर दी. जिसके बाद युवक 21 साल के फजूअली मुल्ला को नाबालिग के साथ ट्रेन के D3 डिब्बे से पकड़ा गया.
नेशनल हुमन राइट्स से सूचना मिली थी कि एक युवक एक बच्ची को किडनैप कर मुंबई लेकर जा रहा है. जिसके बाद पुलिस सतना स्टेशन पहुंची और जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर आई पुलिस ने ट्रेन में सर्चिंग की और नाबालिग और युवक को पकड़ लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सुरेंद्र जैन, ASP सतना
नाबालिग को चाइल्डलाइन में रखा: पुलिस और चाइल्डलाइन की टीम ने युवक को पकड़कर जीआरपी थाने के हवाले किया. वहीं, नाबालिग लड़की को नेशनल ह्यूमन राइट्स के निर्देश पर चाइल्ड लाइन में रखा जाएगा. उसके बाद चाइल्डलाइन की मदद से नाबालिग लड़की को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
(Satna police rescues kidnapped minor)