सतना। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सतना के क्षेत्र नई बस्ती के सैकड़ों लोग राशन पानी की मांग कर रहे थे. जिनके साथ सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा धरने पर बैठ गए, जिसके बाद उनके खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है, इसी के साथ मध्य प्रदेश सतना जिले में भी धारा 144 प्रभावी रुप से लगी है. बीते दिन सतना से कांग्रेस विधायक निवास क्षेत्र नई बस्ती के सैकड़ों लोगों के साथ राशन की मांग पर धरने पर बैठ गए.
मामला सामने आने के बाद सतना कलेक्टर के आदेश के बाद विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के साथ आठ लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. कलेक्टर का कहना यह वक्त सावधानी से चलने का है. लेकिन अगर जनप्रतिनिधि ही इसी तरह का काम करेंगे तो फिर मामला दर्ज किया जाएगा. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि सभी पर्याप्त साधन मुहैया कराए जाएं लेकिन लॉकडाउन का उल्लंघन न किया जाए.