सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र में दो लोग की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. जानकारी के मुताबिक एक एंबुलेंस खडे़े ट्रक से भिड़ गई. इस हादसे में एंबुलेंस में सवार रामलाल यादव और विजय बरकड़े की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही अन्य दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अमरपाटन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि एंबुलेंस मरीजों को लेकर उत्तर प्रदेश के बलिया जा रही थी. लेकिन चालक धनाजी मराठा की लापरवाही से तेज रफ्तार एंबुलेंस खड़े ट्रक में जा घुसी. गौतम सोलंकी ने बताया कि ट्रक खराब था और उसे पत्थर लगा के रोका गया था, इसलिए लापरवाही एंबुलेंस चालक की मानी जा रही है.
मृतकों में से पहला रामलाल यादव पलटूपुर जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) और दूसरा विजय मोरगांव मलकल, सांगली (महाराष्ट्र) का रहने वाला था. घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे बने मैहर ढाबा के पास की है, जहां महाराष्ट्र से यूपी की ओर जा रही एक एंबुलेंस सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि में एंबूलेंस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी तेज थी के दो लोगोंं की मौके पर ही मौत हो गई.