सागर। सीएम शिवराज सिंह के दौरे में एक महिला ने जमकर हंगामा किया. सीएम उस समय सभा स्थल के पीछे मौजूद थे. महिला का कहना था कि वो काफी समय से स्व सहायता समूह से जुड़ी है, लेकिन उसे कोई काम नहीं दिया जा रहा.
शिवराज मंच के पीछे, इधर महिला का हंगामा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शुक्रवार को सागर के दौरे पर थे. यहां उन्होंने (woman hungama on cm rally ground in sagar) बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया, तो दूसरी तरफ सागर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हो रहे जीर्णोद्धार का भी जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सभा स्थल के पीछे मौजूद थे. लेकिन एक स्व सहायता समूह की महिला ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जमकर हंगामा किया. (cm shivraj mahila hungama sagar) मौके पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने महिला को बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन महिला लगातार चिल्लाती रही. महिला ने बताया कि वह काफी लंबे समय से स्व सहायता समूह के अंतर्गत कार्य कर रही है. लेकिन उसे कोई भी काम नहीं दिया जा रहा है. इस तरह के कार्यक्रमों में उन्हें बुला लिया जाता है और दिन दिन भर खड़े रखा जाता है. लेकिन कोई काम नहीं मिलता है.
बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते !
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शुक्रवार को सागर के दौरे पर रहे. उन्होंने यहां कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इसके बाद स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सागर की लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार के कार्यक्रम का (cm shivraj sagar sabha chairs empty) जायजा लिया. आखिर में शिवराज सिंह आम सभा स्थल पहुंचे. जबकि उन्हें सबसे पहले सभा स्थल पर पहुंचना था. लेकिन मुख्यमंत्री सबसे आखिर में यहां पहुंचे .
सागर में मुख्यमंत्री के सभा स्थल(shivraj sagar visit sabha sthal khali ) पर अजीब स्थिति हो गई. देरी से पहुंचने के कारण लोग सभा स्थल से रवाना हो गए. इधर शिवराज हितग्राहियों को चेक बांट रहे थे, तो उधर कुर्सियां खाली हो गईं.(cm shivraj sagar sabha chairs empty)
शिवराज चेक बांटते रहे, कुर्सियां खाली हो गईं
संबोधन के बाद मुख्यमंत्री हितग्राहियों को चेक वितरण कर रहे थे. लेकिन जनता ने बीच में ही सभा स्थल को छोड़ना शुरू कर दिया. कार्यक्रम समाप्त भी नहीं हो पाया और कुर्सियां खाली हो गईं. जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंच पर ही मौजूद थे. (cm late public left rally ground sagar )