सागर। देश भर में जब पुलिस जवानों को इस महामारी काल में सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करने और लोगों की सहायता करने को लेकर सम्मान किया जा रहा है. वहीं सागर जिले से लगी उत्तरप्रदेश सीमा पर यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है. यहां यूपी पुलिस परमिशन के बावजूद मजदूरों को घर जाने से रोक रही है और उन्हें मध्यप्रदेश की तरफ खदेड़ रही है.
योगी सरकार भले ही मजदूरों की हितों की बात कर रही हो और दूसरे राज्यों से मजदूरों की घर वापसी के प्रबंध कर रही हो लेकिन बॉर्डर पर तैनात पुलिस गरीब, असहाय मजदूरों को न सिर्फ प्रदेश में घुसने से रोक रही है बल्कि मजदूरों से गाली-गलौच भी कर रही है.
मजदूरों के साथ महिलाएं और मासूम बच्चों पर भी यूपी पुलिस को रहम नहीं आया. जिसके बाद सागर पुलिस ने मजदूरों के रहने खाने की व्यवस्था की. ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी लगातार यूपी पुलिस घरों को लौट रहे मजदूरों के साथ ऐसा ही दुर्व्यवहार करती आयी है. फिलहाल सागर पुलिस सहित जिला प्रशासन के अधिकारी अपनी तरफ से यूपी प्रशासन से संपर्क कर मजदूरों को उनके घर भेजने की कोशिश कर रहे हैं.