सागर। भारी बारिश से हुए नुकसान के सर्वे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. सागर कलेक्टर ने कहा है कि सर्वे के समय किसान और जनप्रतिनिधियों को साथ में रखा जाएगा. कलेक्टर ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं.
किसानों को अपने साथ रखें : सागर कलेक्टर ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण फसलों का जो नुकसान हुआ है, उसके सर्वे के लिए तत्काल सभी एसडीएम और तहसीलदार दल का गठन करें और मौके पर पहुंचें. उन्होंने कहा कि पटवारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार किसानों के खेतों तक जाएं एवं पूरी पारदर्शिता के साथ क्षति का सर्वे करें. उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों की संतुष्टि के लिए उनको सर्वे के समय अपने साथ रखें.
सर्वे से ना हो किसी तरह की आपत्ति : कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा है कि सर्वे के एक दिन पहले सभी गांवों में कोटवार के माध्यम से डोंडी पिटवाये एवं प्रचार प्रसार करें. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक सर्वे पूरा करें और एक सितंबर को फसलों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी क्षति पत्र के माध्यम से प्रस्तुत करें, जिससे शासन को अवगत कराया जा सके और उनको मुआवजा राशि प्राप्त हो सके. कलेक्टर ने कहा कि किसी भी स्थिति में किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं होना चाहिए. उनके बताए अनुसार वास्तविक आकलन करते हुए सर्वे करें. Survey heavy rains destruction, deadline August 31, Survey with Farmers, Heavy rain sagar MP