सागर। सेमरा लहरिया हत्याकांड को लेकर पिछले दिनों सागर में ब्राह्मण समाज ने बड़ा आंदोलन किया था. घटना की सीबीआई जांच और पीड़ित परिवार को न्याय की मांग को लेकर दिए गए 30 सितंबर को इस आंदोलन में ब्राह्मणों की भारी भीड़ उमड़ी थी. आंदोलन के एक दिन पहले ही सरकार ने घटना की सीबीआई जांच का ऐलान कर दिया था. लेकिन पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी घटना की सीबीआई जांच (semra lehria murder cbi investigation) शुरू नहीं हुई है. ऐसी स्थिति में ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जांच शुरू ना होने पर फिर आंदोलन की चेतावनी दी है
क्या है सेमरा लहरिया हत्याकांड
16-17 सितंबर की दरमियानी रात जिले के नरयावली थाना के सेमरा लहरिया गांव में राहुल यादव नाम का युवक गांव के ही शर्मा परिवार के परिसर में जली हुई अवस्था में मिला था. करीब 95 फीसदी जल चुके युवक की इलाज के (semra lehria murder cbi investigation) दौरान मौत हुई थी. मौत के पहले अपने बयान में युवक ने कहा था कि शर्मा परिवार की की लड़की से उसका प्रेम प्रसंग था.उसकी शादी हो चुकी थी और शादी के बाद भी दोनों में बातचीत होती थी/ 16 सितंबर की रात लड़की ने उसे मिलने के लिए बुलाया था. जैसे ही वह उसके घर पहुंचा,तो उसके पिता और अन्य 3 लोगों ने उसके हाथ पैर बांधकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
सीबीआई जांच की मांग पर शांत हुआ था गुस्सा
दूसरी तरफ घटना में झुलसी लड़की ने बयान दिए थे कि मृतक युवक खुद अपने शरीर पर केरोसिन डालकर आया था. मेरे घर आकर मेरे ऊपर केरोसिन डालकर जलाने की कोशिश की थी. इस मामले में शुरू से ही पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही करने के आरोप लग रहे थे. मृतक युवक के परिजनों की मांग पर प्रशासन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी उनके मकान को ढहा दिया गया था.इस बात को लेकर ब्राह्मण समाज (semra lehria murder cbi investigation) जमकर नाराज हुआ था. और घटना की सीबीआई जांच की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर 30 सितंबर को सागर में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. हालांकि प्रदर्शन के एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश कर दिए थे.
शातिर से सावधान! फिल्मों का लालच देकर हिंदू लड़कियों को बनाया नशेड़ी
सीबीआई जांच में लेटलतीफी से नाराज है ब्राह्मण समाज
मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद भी अब तक घटना की सीबीआई जांच हो शुरू नहीं होने पर ब्राह्मण समाज में एक बार फिर कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की है. कलेक्टर और एसपी में त्योहारों का सीजन होने के कारण कुछ और वक्त की मांग (semra lehria murder cbi investigation) की है.ब्राह्मण समाज ने कहा है कि हमारा किसी भी जाति धर्म से कोई विरोध नहीं है. हम न्याय चाहते हैं और न्याय न मिलने पर हमें आंदोलन करना पड़ा था. मुख्यमंत्री द्वारा घटना की सीबीआई जांच की घोषणा की गई थी. लेकिन प्रशासन का कहना है कि दशहरा में व्यस्तता के कारण जांच शुरू नहीं हो सकी है. हमने प्रशासन को मोहलत दी है,जांच शुरू ना होने पर एक बार फिर आंदोलन किया जाएगा.