सागर। जिले के बंडा थाना के जंगल में आज एक प्रेमी युगल का शव फांसी पर लटका हुआ पाया गया है, बताया जा रहा है कि अलग-अलग जातियों के होने के कारण प्रेमी युगल के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसी बात को लेकर प्रेमी प्रेमिका घर से फरार हो गए और आज उनका शव बंडा थाने के जंगली इलाके में एक साथ फांसी पर लटका हुआ पाया गया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. (Sagar Suicide Case)
अलग-अलग जातियों के कारण नहीं हो पा रही थी शादी: दरअसल बताया जा रहा है कि लड़की पिछड़ी जाति की और नाबालिग थी, वहीं लड़का ऊंची जाति का था, दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों के परिजन ने शादी के लिए तैयार नहीं थे, ऐसी स्थिति में दोनों ने अपनी जिंदगी को खत्म करने वाला कदम उठा लिया.(lover couple commit suicide)
मोहब्बत का खौफनाक-साथ जी नहीं सके तो एक साथ फांसी लगाकर दुनिया को कहा अलविदा
जांच में जुटी पुलिस: बंडा थाना प्रभारी आर्य ने बताया कि, "6 अक्टूबर की शाम थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की अपने घर से गुमशुदा हो गई थी और 7 अक्टूबर की सुबह एक 22 वर्षीय युवक भी अपने घर से गायब था. दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट 7 अक्टूबर को थाने में दर्ज कराई गई थी, आज पुलिस को सूचना मिली है कि थाना क्षेत्र के उमरया लवान जंगल में लडका-लडकी फांसी के फंदे पर लटके हुए पाए गए हैं. सूचना पर तत्काल बंडा थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का मौका मुआयना किया और एफएसएल की टीम को बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण कराया गया है. दोनों की पहले से थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है, मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है."