ETV Bharat / city

Sagar Murder Case नशे में दोस्त की बहन के बारे में बोला अपशब्द, दोस्त ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या - Sagar news in hindi

सागर के रहली में हत्या का बड़ा मामला सामने आया है. यहां दोस्तों के बीच शराब पार्टी चल रही थी. इस दौरान एक दोस्त दूसरे दोस्त की बहन के बारे में अनर्गल बातें करने लगा. बहन के बारे में उल्टा सीधा सुनना जब बर्दाश्त के बाहर हो गया तो दोस्त ने कुल्हाड़ी उठाकर हत्या कर दी. Sagar Murder Case, Sagar friends wine party.

Sagar Murder Case
सागर हत्या का मामला
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 8:08 PM IST

सागर। जिले के रहली थाना के पाटई ग्राम में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के मामले में आरोपी ने अपने दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि शराब पीने के बाद वह आरोपी की बहन को लेकर अनर्गल बातचीत कर रहा था. आरोपी ने मृतक को बहन के बारे में उल्टा सीधा बोलने से रोका. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपने दोस्त की हत्या कर दी.(Sagar Murder Case)(Sagar friends wine party).

सागर हत्या का मामला

कुल्हाड़ी मारकर हत्या: रहली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि, "मंगलवार रात को सूचना मिली थी कि, थाना क्षेत्र के पाटई ग्राम में आपसी विवाद के चलते एक युवक का मर्डर हो गया है. गांव पहुंचकर जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि, टिंकू आदिवासी ने गोकुल राजपूत की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. जांच में पता चला कि टिंकू आदिवासी और गोकुल राजपूत आपस में दोस्त थे और रोजाना साथ बैठकर शराब पीते थे.

दोस्तों के बीच विवाद: मंगलवार की रात में भी दोनों ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद नशे की हालत में गोकुल राजपूत टिंकू आदिवासी की बहन को लेकर अनर्गल बातचीत करने लगा. बहन के बारे में उल्टा सीधा बोलने पर टिंकू आदिवासी ने गोकुल राजपूत को रोका, लेकिन दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि टिंकू आदिवासी ने कुल्हाड़ी से गोकुल राजपूत की हत्या कर दी."
Sagar Murder Case: देवरानी के ताने का बदला, बड़ी मां ने 4 साल की मासूम का गला घोटकर की हत्या, गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार: हत्या की वारदात के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी टिंकू आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया है. टिंकू आदिवासी को बुधवार के दिन न्यायालय में पेश कर हत्या के मामले में जेल भेजा गया. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.(Sagar Murder Case)(Sagar friends wine party).

सागर। जिले के रहली थाना के पाटई ग्राम में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के मामले में आरोपी ने अपने दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि शराब पीने के बाद वह आरोपी की बहन को लेकर अनर्गल बातचीत कर रहा था. आरोपी ने मृतक को बहन के बारे में उल्टा सीधा बोलने से रोका. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपने दोस्त की हत्या कर दी.(Sagar Murder Case)(Sagar friends wine party).

सागर हत्या का मामला

कुल्हाड़ी मारकर हत्या: रहली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि, "मंगलवार रात को सूचना मिली थी कि, थाना क्षेत्र के पाटई ग्राम में आपसी विवाद के चलते एक युवक का मर्डर हो गया है. गांव पहुंचकर जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि, टिंकू आदिवासी ने गोकुल राजपूत की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. जांच में पता चला कि टिंकू आदिवासी और गोकुल राजपूत आपस में दोस्त थे और रोजाना साथ बैठकर शराब पीते थे.

दोस्तों के बीच विवाद: मंगलवार की रात में भी दोनों ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद नशे की हालत में गोकुल राजपूत टिंकू आदिवासी की बहन को लेकर अनर्गल बातचीत करने लगा. बहन के बारे में उल्टा सीधा बोलने पर टिंकू आदिवासी ने गोकुल राजपूत को रोका, लेकिन दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि टिंकू आदिवासी ने कुल्हाड़ी से गोकुल राजपूत की हत्या कर दी."
Sagar Murder Case: देवरानी के ताने का बदला, बड़ी मां ने 4 साल की मासूम का गला घोटकर की हत्या, गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार: हत्या की वारदात के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी टिंकू आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया है. टिंकू आदिवासी को बुधवार के दिन न्यायालय में पेश कर हत्या के मामले में जेल भेजा गया. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.(Sagar Murder Case)(Sagar friends wine party).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.