ETV Bharat / city

Sagar Sex Racket: होटल में छापामार पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट, चार युवक और चार युवतियां गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 10:49 PM IST

सागर नरसिंहपुर रोड इलाके में एक होटल में महिला पुलिस और मकरोनिया थाना की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर होटल के कमरों से चार युवक और चार युवतियां को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में होटल के काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. इससे पहले पुलिस ने अंतर राज्यीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था. जिसमें मेघालय की 2 युवतियां बरामद की गई थी. (police action on prostitution in sagar) (sagar police action on sex racket) (sagar crime news)

Sagar Police Action on Sex Racket
सागर में सेक्स रैकेट पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सागर। मकरोनिया थाना के नरसिंहपुर रोड इलाके में एक होटल में महिला पुलिस और मकरोनिया थाना की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस छापे के दौरान पुलिस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. कार्रवाई में होटल के कमरों में चार युवक और चार युवतियां संदिग्ध हालत में पाए गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में होटल के काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा पुलिस मकरोनिया क्षेत्र के होटल और संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर छानबीन कर रही है. (police action on prostitution in sagar)

बड़े पैमाने पर देहव्यापार: कार्रवाई को लेकर महिला थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि सागर-नरसिंहपुर रोड पर प्रिंस होटल में अनैतिक देहव्यापार की सूचना कई दिनों से मिल रही थी. सूचना के आधार पर मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगैत और महिला थाना पुलिस बल ने प्रिंस होटल पर छापेमारी की और टीम ने होटल में तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान होटल के कमरे अंदर से बंद मिले. जिन्हें पुलिस को सख्ती से खुलवाना पड़ा था. इन्हीं कमरों से युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. (sagar police action on sex racket)

Sex Racket Shahdol MP : होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, तीन युवतियों सहित 9 गिरफ्तार

तोड़ने की धमकी के बाद खुला था दरवाजाः थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक कमरे का दरवाजा नहीं खोला जा रहा था. पुलिस ने दरवाजा तोड़ने की धमकी दी तो अंदर मौजूद युवक ने कमरे का दरवाजा खोला. होटल में अलग-अलग कमरों में 4 युवक और 4 युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. जिनसे मकरोनिया थाने ले जाकर पूछतांछ की जा रही है. पिछले दिनों मकरोनिया थाना और महिला पुलिस थाना ने संयुक्त कार्रवाई कर अलग-अलग ठिकानों पर अंतर राज्यीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था. जिसमें मेघालय की 2 युवतियां बरामद की गई थी. (sagar crime news)

सागर। मकरोनिया थाना के नरसिंहपुर रोड इलाके में एक होटल में महिला पुलिस और मकरोनिया थाना की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस छापे के दौरान पुलिस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. कार्रवाई में होटल के कमरों में चार युवक और चार युवतियां संदिग्ध हालत में पाए गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में होटल के काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा पुलिस मकरोनिया क्षेत्र के होटल और संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर छानबीन कर रही है. (police action on prostitution in sagar)

बड़े पैमाने पर देहव्यापार: कार्रवाई को लेकर महिला थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि सागर-नरसिंहपुर रोड पर प्रिंस होटल में अनैतिक देहव्यापार की सूचना कई दिनों से मिल रही थी. सूचना के आधार पर मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगैत और महिला थाना पुलिस बल ने प्रिंस होटल पर छापेमारी की और टीम ने होटल में तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान होटल के कमरे अंदर से बंद मिले. जिन्हें पुलिस को सख्ती से खुलवाना पड़ा था. इन्हीं कमरों से युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. (sagar police action on sex racket)

Sex Racket Shahdol MP : होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, तीन युवतियों सहित 9 गिरफ्तार

तोड़ने की धमकी के बाद खुला था दरवाजाः थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक कमरे का दरवाजा नहीं खोला जा रहा था. पुलिस ने दरवाजा तोड़ने की धमकी दी तो अंदर मौजूद युवक ने कमरे का दरवाजा खोला. होटल में अलग-अलग कमरों में 4 युवक और 4 युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. जिनसे मकरोनिया थाने ले जाकर पूछतांछ की जा रही है. पिछले दिनों मकरोनिया थाना और महिला पुलिस थाना ने संयुक्त कार्रवाई कर अलग-अलग ठिकानों पर अंतर राज्यीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था. जिसमें मेघालय की 2 युवतियां बरामद की गई थी. (sagar crime news)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.