ETV Bharat / city

Sagar Corona Update: सागर में कोरोना से युवती ने दम तोड़ा, तीसरी लहर में मध्यप्रदेश में 10 वीं मौत - सागर में कोरोना से युवती की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में 10 वीं मौत का मामला सामने आया है. मृतक युवती सागर की रहने वाली है. इसके साथ ही जिले में सं​क्रमितों का आंकड़ा 152 तक पहुंच गया है. (Sagar Corona Update)

sagar Corona update
तीसरी लहर में मध्यप्रदेश में पहली मौत
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:13 AM IST

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में कोरोना वायरस से 22 साल की एक युवती की मौत हो गई. तीसरी लहर में यह प्रदेश में ये 10 वीं मौत है. वहीं जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आए दिन यहां नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को 115 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जबकि सोमवार को यह संख्या बढ़कर 152 हो गई.

सागर में कोरोना से युवती की मौत

जिले में कोरोना विस्फोट

भोपाल, इंदौर, जबलपुर के साथ ही सागर में भी तीसरी लहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 3 दिनों में यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. यहां शनिवार को 53 मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद रविवार को 115 और सोमवार को आंकड़ा तेजी से बढ़कर 152 पर पहुंच गया. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को बीएमसी की फ्लू ओपीडी में संदिग्ध मरीजों की संख्या 36 दर्ज की गई है. जबकि आइसोलेशन वार्ड में 2 मरीज भर्ती किए गए हैं. हाई डिपेंडेंसी यूनिट में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 12 है. एक पॉजिटिव मरीज को बीएमसी में भर्ती किया गया. इसके अलावा 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले में दूसरी लहर में शवों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को इंतजार तक करना पड़ा था, इस बार ऐसी स्थिति न बने इसलिए लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल सख्ती से पालन करना होगा.

MP Corona Update: भोपाल में ओमीक्रोन की एंट्री से हड़कंप, एमपी में 24 घंटे में 2317 नए केस

बायलेटरल निमोनिया से पीड़ित थी युवती

सागर के रेहली में रहने वाली 22 वर्षीय युवती की मौत की खबर है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. उमेश पटेल ने बताया कि युवती की पिछले 10—12 दिनों से तबियत खराब थी, जो जिला चिकित्सालय में भर्ती थी. हालत बिगड़ने पर उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया था. युवती का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था, जो पॉजिटिव आया था. सोमवार सुबह इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. युवती बायलेटरल निमोनिया से पीड़ित थी.

(Sagar Corona Update)

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में कोरोना वायरस से 22 साल की एक युवती की मौत हो गई. तीसरी लहर में यह प्रदेश में ये 10 वीं मौत है. वहीं जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आए दिन यहां नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को 115 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जबकि सोमवार को यह संख्या बढ़कर 152 हो गई.

सागर में कोरोना से युवती की मौत

जिले में कोरोना विस्फोट

भोपाल, इंदौर, जबलपुर के साथ ही सागर में भी तीसरी लहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 3 दिनों में यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. यहां शनिवार को 53 मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद रविवार को 115 और सोमवार को आंकड़ा तेजी से बढ़कर 152 पर पहुंच गया. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को बीएमसी की फ्लू ओपीडी में संदिग्ध मरीजों की संख्या 36 दर्ज की गई है. जबकि आइसोलेशन वार्ड में 2 मरीज भर्ती किए गए हैं. हाई डिपेंडेंसी यूनिट में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 12 है. एक पॉजिटिव मरीज को बीएमसी में भर्ती किया गया. इसके अलावा 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले में दूसरी लहर में शवों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को इंतजार तक करना पड़ा था, इस बार ऐसी स्थिति न बने इसलिए लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल सख्ती से पालन करना होगा.

MP Corona Update: भोपाल में ओमीक्रोन की एंट्री से हड़कंप, एमपी में 24 घंटे में 2317 नए केस

बायलेटरल निमोनिया से पीड़ित थी युवती

सागर के रेहली में रहने वाली 22 वर्षीय युवती की मौत की खबर है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. उमेश पटेल ने बताया कि युवती की पिछले 10—12 दिनों से तबियत खराब थी, जो जिला चिकित्सालय में भर्ती थी. हालत बिगड़ने पर उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया था. युवती का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था, जो पॉजिटिव आया था. सोमवार सुबह इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. युवती बायलेटरल निमोनिया से पीड़ित थी.

(Sagar Corona Update)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.