ETV Bharat / city

CM Kanyadan Yojana: भाजपा विधायक ने ही उठाए सवाल, खुद के खर्चे से बांटे 135 वधुओं को सोने के मंगलसूत्र - विधायक ने 135 वधुओं को दिए सोने के मंगलसूत्र

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojana) को लेकर सागर के भाजपा विधायक (sagar bjp mla Shailendra Jain) ने सवाल उठाते हुए कहा कि मंगलसूत्र कभी चांदी का नहीं होता, जिसके बाद उन्होंने सामूहिक विवाह आयोजन में 135 वधुओं को सोने का मंगलसूत्र भेंट किया.

sagar bjp mla Shailendra Jain
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर भाजपा विधायक ने ही उठाए सवाल
author img

By

Published : May 27, 2022, 10:37 PM IST

सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर शिवराज सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन इस योजना में दी जाने वाली उपहार सामग्री पर भाजपा के विधायक ही सवाल उठाने लगे है. योजना के तहत करीब 38 हजार रूपए की उपहार सामग्री वधु के लिए दी जाती है, लेकिन सागर विधायक शैलेंद्र जैन (sagar bjp mla Shailendra Jain) ने वधुओं को दिए जाने वाले उपहार सामग्री में सवाल खड़े किए हैं. (Chief Minister Kanyadan Yojana) उन्होंने वधुओं को दी जाने वाली साड़ी कम गुणवत्ता की बताई हैं तो वहीं जो चांदी का मंगलसूत्र दिया जा रहा है, उसको अनुचित ठहराया है. इसके बाद विधायक ने सामूहिक विवाह आयोजन में अपनी तरफ से 135 वधुओं को सोने का मंगलसूत्र भेंट किया.

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर भाजपा विधायक ने ही उठाए सवाल

विधायक के घर पर हुए विशेष आयोजन: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विवाह कराने वाली लड़कियों के लिए कोई कमी महसूस ना हो, इसके लिए विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर उनकी पत्नी अनु जैन द्वारा शादी के एक दिन पहले हल्दी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तमाम वर-वधुओं के परिजन शामिल हुए. इसके अलावा विवाह समारोह को भव्य बनाने के लिए उन्होंने बुंदेली परंपरा के अनुसार भोजन की व्यवस्था नाच-गाने की व्यवस्था और कई सारी व्यवस्थाएं कराई.

मंगलसूत्र कभी चांदी का नहीं होता: सागर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में 26 मई को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें सागर विधानसभा क्षेत्र के 135 वर-वधू शादी के बंधन में बंधे. इस आयोजन को भव्य और गरिमा पूर्ण बनाने के लिए विधायकों और उनकी पत्नी अनु जैन ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी के साथ विधायक ने शासन द्वारा दी जाने वाली उपहार सामग्री को बेटियों के हिसाब से परंपरा के अनुरूप नहीं माना. उनका कहना है कि बेटियों को सामग्री में जो साड़ियां दी जाती हैं, वह काफी सस्ती होती हैं. इसके अलावा उनका कहना है कि मंगलसूत्र कभी चांदी का नहीं होता है, मंगलसूत्र हमेशा सोने का होता है. इन कमियों को दूर करने के लिए हमने अपनी तरफ से सभी बधुओं को सोने का मंगलसूत्र भेंट किया है.

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भ्रष्टाचार के बाद अब कल्याणी योजना सवालों के घेरे में, कांग्रेस हुई आक्रामक

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दी जाने वाली उपहार सामग्री: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत एक कन्या के विवाह के लिए कुल 55 हजार की राशि खर्च की जाती है, इस 55 हजार की राशि में वधू के लिए 38 हजार रूपये के उपहार, 11 हजार का चेक और 6 हजार रूपये विवाह के आयोजन पर खर्च किए जाते हैं. उपहार सामग्री में बेटियों के लिए पांच बर्तन का सेट, चार सेट साड़िया और कपड़े, श्रृंगार की सामग्री, चांदी का मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, पलंग, पंखा एवं 32 इंच कलर टीवी और वर के लिए घड़ी दी जाती है.

सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर शिवराज सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन इस योजना में दी जाने वाली उपहार सामग्री पर भाजपा के विधायक ही सवाल उठाने लगे है. योजना के तहत करीब 38 हजार रूपए की उपहार सामग्री वधु के लिए दी जाती है, लेकिन सागर विधायक शैलेंद्र जैन (sagar bjp mla Shailendra Jain) ने वधुओं को दिए जाने वाले उपहार सामग्री में सवाल खड़े किए हैं. (Chief Minister Kanyadan Yojana) उन्होंने वधुओं को दी जाने वाली साड़ी कम गुणवत्ता की बताई हैं तो वहीं जो चांदी का मंगलसूत्र दिया जा रहा है, उसको अनुचित ठहराया है. इसके बाद विधायक ने सामूहिक विवाह आयोजन में अपनी तरफ से 135 वधुओं को सोने का मंगलसूत्र भेंट किया.

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर भाजपा विधायक ने ही उठाए सवाल

विधायक के घर पर हुए विशेष आयोजन: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विवाह कराने वाली लड़कियों के लिए कोई कमी महसूस ना हो, इसके लिए विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर उनकी पत्नी अनु जैन द्वारा शादी के एक दिन पहले हल्दी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तमाम वर-वधुओं के परिजन शामिल हुए. इसके अलावा विवाह समारोह को भव्य बनाने के लिए उन्होंने बुंदेली परंपरा के अनुसार भोजन की व्यवस्था नाच-गाने की व्यवस्था और कई सारी व्यवस्थाएं कराई.

मंगलसूत्र कभी चांदी का नहीं होता: सागर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में 26 मई को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें सागर विधानसभा क्षेत्र के 135 वर-वधू शादी के बंधन में बंधे. इस आयोजन को भव्य और गरिमा पूर्ण बनाने के लिए विधायकों और उनकी पत्नी अनु जैन ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी के साथ विधायक ने शासन द्वारा दी जाने वाली उपहार सामग्री को बेटियों के हिसाब से परंपरा के अनुरूप नहीं माना. उनका कहना है कि बेटियों को सामग्री में जो साड़ियां दी जाती हैं, वह काफी सस्ती होती हैं. इसके अलावा उनका कहना है कि मंगलसूत्र कभी चांदी का नहीं होता है, मंगलसूत्र हमेशा सोने का होता है. इन कमियों को दूर करने के लिए हमने अपनी तरफ से सभी बधुओं को सोने का मंगलसूत्र भेंट किया है.

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भ्रष्टाचार के बाद अब कल्याणी योजना सवालों के घेरे में, कांग्रेस हुई आक्रामक

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दी जाने वाली उपहार सामग्री: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत एक कन्या के विवाह के लिए कुल 55 हजार की राशि खर्च की जाती है, इस 55 हजार की राशि में वधू के लिए 38 हजार रूपये के उपहार, 11 हजार का चेक और 6 हजार रूपये विवाह के आयोजन पर खर्च किए जाते हैं. उपहार सामग्री में बेटियों के लिए पांच बर्तन का सेट, चार सेट साड़िया और कपड़े, श्रृंगार की सामग्री, चांदी का मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, पलंग, पंखा एवं 32 इंच कलर टीवी और वर के लिए घड़ी दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.