टीकमगढ़। सागर और जबलपुर की EOW (Economic Offences Wing) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है. टीकमगढ़ से कांग्रेस नेता और मत्स्य सहकारी समिति की डायरेक्टर मीना रैकवार (Meena Laxman Rakwar) के आवास और ठिकानों पर EOW ने छापा मारा है, यहां पर आय से अधिक संपत्ति के प्रमाण मिले हैं. मीना रैकवार ने अपनी आय महज साढ़े बारह लाख रुपए दर्शायी है, लेकिन उनके पास एक करोड़ 95 लाख से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति होने का पता चला है.
क्या है मामला ? : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) सागर इकाई को कांग्रेस नेत्री और मत्स्य सहकारी समिति टीकमगढ़ की डायरेक्टर मीना रैकवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत प्राप्त हुई थी. इस शिकायत की जांच ईओडब्ल्यू के उप निरीक्षक चंद्रजीत यादव ने की थी. जांच के दौरान पाया गया कि मीना रैकवार लगभग 22 साल से मतस्य सहकारी समिति महेंद्र सागर तालाब टीकमगढ़ की डायरेक्टर हैं. समिति के सदस्यों में लाभांश बराबर बांटा जाता है. इस अवधि में मीना रैंकवार और इनके परिजनों को अधिकतम साढ़े बारह लाख रुपए की आय इससे होना पाया गया. लेकिन इसी अवधि में इन्होंने लगभग एक करोड़ 95 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति और वाहन खरीदने में खर्च कर दिये.
ठिकानों पर तलाशी जारी: मामले की विवेचना निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के द्वारा की जा रही है. जांच के दौरान आरोपी की अचल सम्पत्ति, कृषि भूमि, भू-खंड , जेवर व वाहन, बैंक लॉकर और बीमा आदि में निवेश सहित आरोपी द्वारा अर्जित सम्पत्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है. वहीं आरोपी के निवास स्थानों पर तलाशी कार्रवाई जारी है.(Disproportionate assets case in tikamgarh) (EOW raid in Meena Laxman Rakwar house)