ETV Bharat / city

EOW Action: मछली के कारोबार से बनाई करोड़ों की संपत्ति, कांग्रेस नेता के घर और ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा - EOW raid on Meena Rakwar residence

जिस महिला को 22 सालों में महज चंद लाख रुपए मिले हैं, उसके पास से करीब दो करोड़ रुपए की संपत्ति निकली है. सागर और जबलपुर की ईओडब्ल्यू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीकमगढ़ से कांग्रेस नेता और मत्स्य सहकारी समिति की डायरेक्टर मीना रैकवार के आवास और ठिकानों पर छापा मारा. उनके पास एक करोड़ 95 लाख से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति मिलने का खुलासा हुआ है. (Disproportionate assets case in tikamgarh) (EOW raid in Meena Laxman Rakwar house)

EOW raid in Meena Laxman Rakwar house
मत्स्योद्योग की डायरेक्टर के घर ईओडब्लू की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 12:52 PM IST

टीकमगढ़। सागर और जबलपुर की EOW (Economic Offences Wing) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है. टीकमगढ़ से कांग्रेस नेता और मत्स्य सहकारी समिति की डायरेक्टर मीना रैकवार (Meena Laxman Rakwar) के आवास और ठिकानों पर EOW ने छापा मारा है, यहां पर आय से अधिक संपत्ति के प्रमाण मिले हैं. मीना रैकवार ने अपनी आय महज साढ़े बारह लाख रुपए दर्शायी है, लेकिन उनके पास एक करोड़ 95 लाख से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति होने का पता चला है.

मत्स्योद्योग की डायरेक्टर के घर ईओडब्लू की कार्रवाई

क्या है मामला ? : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) सागर इकाई को कांग्रेस नेत्री और मत्स्य सहकारी समिति टीकमगढ़ की डायरेक्टर मीना रैकवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत प्राप्त हुई थी. इस शिकायत की जांच ईओडब्ल्यू के उप निरीक्षक चंद्रजीत यादव ने की थी. जांच के दौरान पाया गया कि मीना रैकवार लगभग 22 साल से मतस्य सहकारी समिति महेंद्र सागर तालाब टीकमगढ़ की डायरेक्टर हैं. समिति के सदस्यों में लाभांश बराबर बांटा जाता है. इस अवधि में मीना रैंकवार और इनके परिजनों को अधिकतम साढ़े बारह लाख रुपए की आय इससे होना पाया गया. लेकिन इसी अवधि में इन्होंने लगभग एक करोड़ 95 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति और वाहन खरीदने में खर्च कर दिये.

Bhopal Police in Action: राजधानी पुलिस ने रात में की कॉम्बिंग गस्त, 600 वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश किया

ठिकानों पर तलाशी जारी: मामले की विवेचना निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के द्वारा की जा रही है. जांच के दौरान आरोपी की अचल सम्पत्ति, कृषि भूमि, भू-खंड , जेवर व वाहन, बैंक लॉकर और बीमा आदि में निवेश सहित आरोपी द्वारा अर्जित सम्पत्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है. वहीं आरोपी के निवास स्थानों पर तलाशी कार्रवाई जारी है.(Disproportionate assets case in tikamgarh) (EOW raid in Meena Laxman Rakwar house)

टीकमगढ़। सागर और जबलपुर की EOW (Economic Offences Wing) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है. टीकमगढ़ से कांग्रेस नेता और मत्स्य सहकारी समिति की डायरेक्टर मीना रैकवार (Meena Laxman Rakwar) के आवास और ठिकानों पर EOW ने छापा मारा है, यहां पर आय से अधिक संपत्ति के प्रमाण मिले हैं. मीना रैकवार ने अपनी आय महज साढ़े बारह लाख रुपए दर्शायी है, लेकिन उनके पास एक करोड़ 95 लाख से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति होने का पता चला है.

मत्स्योद्योग की डायरेक्टर के घर ईओडब्लू की कार्रवाई

क्या है मामला ? : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) सागर इकाई को कांग्रेस नेत्री और मत्स्य सहकारी समिति टीकमगढ़ की डायरेक्टर मीना रैकवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत प्राप्त हुई थी. इस शिकायत की जांच ईओडब्ल्यू के उप निरीक्षक चंद्रजीत यादव ने की थी. जांच के दौरान पाया गया कि मीना रैकवार लगभग 22 साल से मतस्य सहकारी समिति महेंद्र सागर तालाब टीकमगढ़ की डायरेक्टर हैं. समिति के सदस्यों में लाभांश बराबर बांटा जाता है. इस अवधि में मीना रैंकवार और इनके परिजनों को अधिकतम साढ़े बारह लाख रुपए की आय इससे होना पाया गया. लेकिन इसी अवधि में इन्होंने लगभग एक करोड़ 95 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति और वाहन खरीदने में खर्च कर दिये.

Bhopal Police in Action: राजधानी पुलिस ने रात में की कॉम्बिंग गस्त, 600 वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश किया

ठिकानों पर तलाशी जारी: मामले की विवेचना निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के द्वारा की जा रही है. जांच के दौरान आरोपी की अचल सम्पत्ति, कृषि भूमि, भू-खंड , जेवर व वाहन, बैंक लॉकर और बीमा आदि में निवेश सहित आरोपी द्वारा अर्जित सम्पत्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है. वहीं आरोपी के निवास स्थानों पर तलाशी कार्रवाई जारी है.(Disproportionate assets case in tikamgarh) (EOW raid in Meena Laxman Rakwar house)

Last Updated : Jun 22, 2022, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.