ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन पर प्रशासन दे रहा नायाब 'तोहफा', अंकुर अभियान को सफल बनाने की अपील

सागर जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि जो भी वैक्सीन सेंटर पर टीका लगवाने पहुंचेगा, उसे एक पौधा भेंट किया जाएगा. साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि इस पौधे को घर में लगाएं, जिससे हरियाली के साथ-साथ ऑक्सीजन भी मिल सके.

Sagar Administration giving plants
वैक्सीन लगवाने पर प्रशासन दे रहा पौधा
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 12:42 PM IST

सागर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए अंकुर अभियान को सफल बनाने के लिए सागर जिला प्रशासन भी प्रयास कर रहा है. इसके तहत जो भी व्यक्ति वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं, उन्हें एक पौधा भेंट किया जा रहा है. उनसे अपील की जा रही है कि वह अपने घर पर इस पौधे को लगाएं. प्रशासन की इस पहल में लोग जमकर भागीदारी कर रहे हैं. प्रशासन लोगों को बता रहा है कि इस प्रयास से घर में हरियाली बढ़ेगी और ऑक्सीजन भी मिलेगी.

वैक्सीन लगवाने पर प्रशासन दे रहा पौधा

प्रदेश भर चल रहा है अंकुर अभियान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में अंकुर अभियान की शुरुआत की थी. पर्यावरण के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सकारात्मक कार्यों के लिये पौधारोपण का वृहद अभियान 'अंकुर' का शुभारंभ किया गया.

इस अभियान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि वातावरण को शुद्ध रखने और प्राण-वायु ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाये. इस नवाचार से जहां एक ओर पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर वातावरण में प्राण-वायु ऑक्सीजन का उत्सर्जन भी बढ़ेगा.

Sagar Administration giving plants
वैक्सीन लगवाने पर प्रशासन दे रहा पौधा

दो-दो मुख्यमंत्री कर चुके हैं भूमिपूजन, फिर भी अधूरा पड़ा है ट्रांसपोर्ट नगर का काम

क्या कहना है जिला कलेक्टर का

जिला प्रशासन के इस अभिनव प्रयोग को लेकर जिला कलेक्टर दीपक सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू किए गए अंकुर अभियान के तहत प्रदेश भर में जनभागीदारी से वृहद पौधारोपण का अभियान छेड़ा गया है. इसी अभियान के तहत सागर जिले में फैसला लिया गया है कि जो भी लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं, उन्हें एक पौधा भेंट किया जाएगा.

Black fungus: रिएक्शन के बाद रुका नए एंफीटैरेसन-बी इंजेक्शन का इस्तेमाल, जांच की मांग

उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले भर की ग्राम पंचायत, जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के लिए पौधों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. वैक्सीनेशन सेंटर पर जो लोग पहुंच रहे हैं, वह शासन और प्रशासन की इस सौगात को उत्साह पूर्वक ग्रहण कर रहे हैं. आम लोगों के इस अभियान से जुड़ने से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी और चारों तरफ हरियाली के साथ ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ेगी.

सागर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए अंकुर अभियान को सफल बनाने के लिए सागर जिला प्रशासन भी प्रयास कर रहा है. इसके तहत जो भी व्यक्ति वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं, उन्हें एक पौधा भेंट किया जा रहा है. उनसे अपील की जा रही है कि वह अपने घर पर इस पौधे को लगाएं. प्रशासन की इस पहल में लोग जमकर भागीदारी कर रहे हैं. प्रशासन लोगों को बता रहा है कि इस प्रयास से घर में हरियाली बढ़ेगी और ऑक्सीजन भी मिलेगी.

वैक्सीन लगवाने पर प्रशासन दे रहा पौधा

प्रदेश भर चल रहा है अंकुर अभियान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में अंकुर अभियान की शुरुआत की थी. पर्यावरण के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सकारात्मक कार्यों के लिये पौधारोपण का वृहद अभियान 'अंकुर' का शुभारंभ किया गया.

इस अभियान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि वातावरण को शुद्ध रखने और प्राण-वायु ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाये. इस नवाचार से जहां एक ओर पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर वातावरण में प्राण-वायु ऑक्सीजन का उत्सर्जन भी बढ़ेगा.

Sagar Administration giving plants
वैक्सीन लगवाने पर प्रशासन दे रहा पौधा

दो-दो मुख्यमंत्री कर चुके हैं भूमिपूजन, फिर भी अधूरा पड़ा है ट्रांसपोर्ट नगर का काम

क्या कहना है जिला कलेक्टर का

जिला प्रशासन के इस अभिनव प्रयोग को लेकर जिला कलेक्टर दीपक सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू किए गए अंकुर अभियान के तहत प्रदेश भर में जनभागीदारी से वृहद पौधारोपण का अभियान छेड़ा गया है. इसी अभियान के तहत सागर जिले में फैसला लिया गया है कि जो भी लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं, उन्हें एक पौधा भेंट किया जाएगा.

Black fungus: रिएक्शन के बाद रुका नए एंफीटैरेसन-बी इंजेक्शन का इस्तेमाल, जांच की मांग

उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले भर की ग्राम पंचायत, जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के लिए पौधों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. वैक्सीनेशन सेंटर पर जो लोग पहुंच रहे हैं, वह शासन और प्रशासन की इस सौगात को उत्साह पूर्वक ग्रहण कर रहे हैं. आम लोगों के इस अभियान से जुड़ने से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी और चारों तरफ हरियाली के साथ ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ेगी.

Last Updated : Jun 8, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.