ETV Bharat / city

MP के छोटे से शहर सागर के कलाकार का बड़ा कमाल, सचिन नायक विज्ञापन में जल्द महेंद्र सिंह धोनी के साथ आएंगे नजर - Sagar latest news

सागर के रहने वाले सचिन नायक जल्द महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक विज्ञापन में नजर आएंगे. इससे पहले भी सचिन नायक ने कई विज्ञापन और फिल्में की है.

Sachin Nayak and Mahendra Singh Dhoni Advertisement
सचिन नायक और महेंद्र सिंह धोनी विज्ञापन
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 7:49 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 7:54 PM IST

सागर। एक छोटे से शहर से निकलकर विज्ञापन की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा बन जाना बहुत बड़ी बात है. सागर के रहने वाले सचिन नायक ने छोटे से शहर से निकलकर मुंबई में अपना एक अलग मुकाम बनाया. जिसके बाद वह कई बड़े कलाकारों के साथ काम करते नजर आए. सचिन नायक अब तक 163 विज्ञापन कर चुके हैं. अब वह जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक विज्ञापन में नजर आएंगे.

Sagar Sachin Nayak work with Mahendra Singh Dhoni

धोनी के साथ सचिन नायक ने किया काम

धोनी के साथ विज्ञापन पर चर्चा करते हुए सचिन नायक ने बताया कि, यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है. इस कमर्शियल विज्ञापन में धोनी और सचिन दोनों मुख्य भूमिका में हैं. यह एक फैन कम एयर कंडीशनर का विज्ञापन है. पिछले 14 दिसंबर को इसकी मुंबई में शूटिंग पूरी हुई है और यह एक स्टोरी बेस्ड विज्ञापन है. जिसमें सचिन पेंटर बने हैं, महेंद्र सिंह धोनी जिम करते हुए नजर आएंगे. (Sagar Sachin Nayak work with Mahendra Singh Dhoni)

Sachin Nayak worked in Happydent Chewing gum
हैप्पीडेंट च्युइंग गम विज्ञापन में सचिन नायक ने किया था काम

एक विज्ञापन से दुनियाभर में छाए सचिन

सचिन नायक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि, हैप्पीडेंट च्युइंग गम का 2006 में आया उनका विज्ञापन पूरी दुनिया में सराहा गया था. इस विज्ञापन को 21वीं सदी के टॉप टेन विज्ञापन में शामिल किया गया था. यह विज्ञापन करीब आठ से दस साल तक लगातार चलता रहा था. इस विज्ञापन के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल में उन्हें कई अवार्ड भी मिले. साथ ही इस विज्ञापन की वजह से सचिन काफी मशहूर हुए थे. उसके बाद उन्हें लगातार कई सारे विज्ञापन करने को मिले, जिसमें पेप्सी और वीडियोकॉन जैसे ब्रांड के विज्ञापन शामिल थे. इसी वजह से ऐड इंडस्ट्री में वह प्रसिद्ध हो गए.

Children Vaccination in MP: सुरक्षा का टीका लगवा खिले टीनएजर्स के चेहरे, CM ने बढ़ाया हौसला

कई फिल्मों में काम कर चुके हैं सचिन

सचिन नायक कई फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं. सिद्धार्थ द प्रिजनर फिल्म में वह रजत कपूर के साथ मुख्य भूमिका में थे. जानी-मानी अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म निदेशक मीरा नायर की फिल्म में भी सचिन काम कर चुके हैं, जिसमें मशहूर फिल्म अभिनेता स्वर्गीय इरफान भी साथ में मौजूद थे. इसके अलावा अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26, अजय देवगन के साथ सिंघम रिटर्न और शाहरुख खान के साथ फैन फिल्मों में सचिन काम कर चुके हैं. वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म कड़वी हवा का भी हिस्सा सचिन रह चुके हैं.

सागर। एक छोटे से शहर से निकलकर विज्ञापन की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा बन जाना बहुत बड़ी बात है. सागर के रहने वाले सचिन नायक ने छोटे से शहर से निकलकर मुंबई में अपना एक अलग मुकाम बनाया. जिसके बाद वह कई बड़े कलाकारों के साथ काम करते नजर आए. सचिन नायक अब तक 163 विज्ञापन कर चुके हैं. अब वह जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक विज्ञापन में नजर आएंगे.

Sagar Sachin Nayak work with Mahendra Singh Dhoni

धोनी के साथ सचिन नायक ने किया काम

धोनी के साथ विज्ञापन पर चर्चा करते हुए सचिन नायक ने बताया कि, यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है. इस कमर्शियल विज्ञापन में धोनी और सचिन दोनों मुख्य भूमिका में हैं. यह एक फैन कम एयर कंडीशनर का विज्ञापन है. पिछले 14 दिसंबर को इसकी मुंबई में शूटिंग पूरी हुई है और यह एक स्टोरी बेस्ड विज्ञापन है. जिसमें सचिन पेंटर बने हैं, महेंद्र सिंह धोनी जिम करते हुए नजर आएंगे. (Sagar Sachin Nayak work with Mahendra Singh Dhoni)

Sachin Nayak worked in Happydent Chewing gum
हैप्पीडेंट च्युइंग गम विज्ञापन में सचिन नायक ने किया था काम

एक विज्ञापन से दुनियाभर में छाए सचिन

सचिन नायक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि, हैप्पीडेंट च्युइंग गम का 2006 में आया उनका विज्ञापन पूरी दुनिया में सराहा गया था. इस विज्ञापन को 21वीं सदी के टॉप टेन विज्ञापन में शामिल किया गया था. यह विज्ञापन करीब आठ से दस साल तक लगातार चलता रहा था. इस विज्ञापन के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल में उन्हें कई अवार्ड भी मिले. साथ ही इस विज्ञापन की वजह से सचिन काफी मशहूर हुए थे. उसके बाद उन्हें लगातार कई सारे विज्ञापन करने को मिले, जिसमें पेप्सी और वीडियोकॉन जैसे ब्रांड के विज्ञापन शामिल थे. इसी वजह से ऐड इंडस्ट्री में वह प्रसिद्ध हो गए.

Children Vaccination in MP: सुरक्षा का टीका लगवा खिले टीनएजर्स के चेहरे, CM ने बढ़ाया हौसला

कई फिल्मों में काम कर चुके हैं सचिन

सचिन नायक कई फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं. सिद्धार्थ द प्रिजनर फिल्म में वह रजत कपूर के साथ मुख्य भूमिका में थे. जानी-मानी अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म निदेशक मीरा नायर की फिल्म में भी सचिन काम कर चुके हैं, जिसमें मशहूर फिल्म अभिनेता स्वर्गीय इरफान भी साथ में मौजूद थे. इसके अलावा अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26, अजय देवगन के साथ सिंघम रिटर्न और शाहरुख खान के साथ फैन फिल्मों में सचिन काम कर चुके हैं. वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म कड़वी हवा का भी हिस्सा सचिन रह चुके हैं.

Last Updated : Jan 3, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.