सागर। बांदरी थाना के पाली गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस घटना में दो साल की मासूम, उसके माता-पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में कार चालक और अन्य 3 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सागर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
टक्कर के बाद दूर जा गिरा बाइक सवार: हादसे के बारे में जानकारी देते हुए खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि, कार (यूपी 16 सीडब्ल्यू 3235) उत्तर प्रदेश से आ रही थी. पाली गांव के नजदीक चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और दो मोटरसाइकिलों से भिड़ गई. कार की टक्कर से बाइक पर सवार लोग काफी दूर जा गिरे, जिसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक महिला की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
नगर निगम कर्मी ने अपनी भतीजी के साथ ही रेप कर डाला, आरोपी को तलाश रही है पुलिस
2 साल की बेटी ने मां-बाप के साथ तोड़ा दम: मृतकों में भरत अहिरवार, मलखान रजक, उनकी पत्नी राजकुमारी और 2 वर्षीय बेटी रितिका शामिल हैं. हादसे में नोएडा निवासी कार चालक मनमोहन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए. बांदरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में एक बाइक पर सवार मलखान अपनी बेटी रितिका और पत्नी राजकुमारी के साथ सागर से अपने गांव देवराज जी के तरफ जा रहे थे. दूसरे बाइक सवार माल्थोन निवासी भरत अपने भाई के साथ मामा के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
(Road accident in sagar) (Car collided with two bikes in sagar)