ETV Bharat / city

Sagar OBC Mahasabha के कार्यक्रम में बोले प्रीतम लोधी, भाजपा में लौटने का नहीं है मन, छोटे दलों को एकजुट करने की सियासत

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 10:02 PM IST

सागर में ओबीसी महासभा ने कजलीवन मैदान में सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रीतम लोधी शामिल हुए, जहां उन्होंने बाह्मणों को लेकर उदहारण देते हुए परशुराम और रावण की तुलना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी में कभी नहीं लौटने की बात कही. Pritam Lodhi In OBC Mahasabha Program, Sagar OBC Mahasabha Program

Pritam Lodhi In Sagar OBC Mahasabha Program
सागर ओबीसी महासभा के कार्यक्रम में प्रीतम लोधी

सागर। मध्य प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. लगातार बारिश के बावजूद रविवार को सागर के कजलीवन मैदान पर ओबीसी महासभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मौके पर प्रीतम लोधी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. अपने उद्बोधन में प्रीतम लोधी ओबीसी, एससी और एसटी को एक मंच पर लाने की वकालत करते नजर आए. वहीं ब्राह्मणों को लेकर उनके तेवर नरम पड़ते नजर आए. आगे की सियासत को लेकर उनका कहना है कि भाजपा में लौटने का सवाल नहीं है, यानि उनकी नाराजगी अभी भी बरकरार है. (Pritam Lodhi In OBC Mahasabha Program)

सागर ओबीसी महासभा के कार्यक्रम में प्रीतम लोधी

बाह्मणों को लेकर दिया उदहारण: बागेश्वर धाम के अधिपति धीरेंद्र शास्त्री से प्रीतम लोधी अभी भी नाराज हैं. उनका कहना है कि जब बुद्धिजीवी लोग ऐसे बयान दे सकते हैं, तो मैं तो अनपढ़ आदमी हूं. ब्राह्मण समाज को लेकर उनके तेवर नरम पड़ते नजर आ रहे हैं. सागर में जब उनसे पूछा गया कि वह किसी ब्राह्मण से व्यक्तिगत तौर पर नाराज हैं या सभी ब्राह्मणों से नाराज हैं. तो उन्होंने कहा कि एक ब्राह्मण रावण था और एक ब्राह्मण परशुराम थे. रावण को जलाया जाता है और परशुराम की पूजा की जाती है. (Pritam Lodhi In Sagar OBC Mahasabha Program)

Pritam Lodhi In OBC Mahasabha Program
ओबीसी महासभा के कार्यक्रम में प्रीतम लोधी

Pritam Lodhi का शक्ति प्रदर्शन, बिना अनुमति 4 सितंबर को सागर में जमावड़े की तैयारी, डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा

पार्टी में लौटने का नहीं है मन: प्रीतम लोधी ने सागर में मीडिया से बात की. उन्होंने भाजपा में लौटने के सवाल पर कहा कि मेरे से गलती हुई थी. अगर मैंने कुछ गलत बोल दिया था, तो ऐसे कई उदाहरण है कि बड़ी गलती के बाद माफ कर दिया गया. मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ और मैंने पार्टी संगठन जाकर सार्वजनिक रूप से पूरे देश के ब्राह्मणों से माफी मांगी. लेकिन पार्टी द्वारा मुझे फिर भी निष्कासित कर दिया. अब पार्टी में लौटने का सवाल नहीं है. ऐसे कितने नेता हैं, जो किसी दल के ना होकर बड़े काम कर रहे हैं.

छोटे दलों को एक मंच पर लाने की सियासत: भविष्य की रणनीति को लेकर प्रीतम लोधी ने बताया कि वह देश के छोटे-छोटे उन राजनीतिक संगठनों को एक मंच पर लाना चाहते हैं, जो सामाजिक आधार पर बने हैं और समाज की राजनीति कर रहे हैं. देश में ऐसे कई संगठन हैं, जिनको एकजुट करने की रणनीति प्रीतम लोधी बना रहे हैं. प्रीतम लोधी का कहना है कि मैं मध्य प्रदेश की तरह पूरे देश में घूमकर ऐसे राजनीतिक संगठनों को एक मंच पर लाने की कोशिश करूंगा. (Sagar OBC Mahasabha Program)

सागर। मध्य प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. लगातार बारिश के बावजूद रविवार को सागर के कजलीवन मैदान पर ओबीसी महासभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मौके पर प्रीतम लोधी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. अपने उद्बोधन में प्रीतम लोधी ओबीसी, एससी और एसटी को एक मंच पर लाने की वकालत करते नजर आए. वहीं ब्राह्मणों को लेकर उनके तेवर नरम पड़ते नजर आए. आगे की सियासत को लेकर उनका कहना है कि भाजपा में लौटने का सवाल नहीं है, यानि उनकी नाराजगी अभी भी बरकरार है. (Pritam Lodhi In OBC Mahasabha Program)

सागर ओबीसी महासभा के कार्यक्रम में प्रीतम लोधी

बाह्मणों को लेकर दिया उदहारण: बागेश्वर धाम के अधिपति धीरेंद्र शास्त्री से प्रीतम लोधी अभी भी नाराज हैं. उनका कहना है कि जब बुद्धिजीवी लोग ऐसे बयान दे सकते हैं, तो मैं तो अनपढ़ आदमी हूं. ब्राह्मण समाज को लेकर उनके तेवर नरम पड़ते नजर आ रहे हैं. सागर में जब उनसे पूछा गया कि वह किसी ब्राह्मण से व्यक्तिगत तौर पर नाराज हैं या सभी ब्राह्मणों से नाराज हैं. तो उन्होंने कहा कि एक ब्राह्मण रावण था और एक ब्राह्मण परशुराम थे. रावण को जलाया जाता है और परशुराम की पूजा की जाती है. (Pritam Lodhi In Sagar OBC Mahasabha Program)

Pritam Lodhi In OBC Mahasabha Program
ओबीसी महासभा के कार्यक्रम में प्रीतम लोधी

Pritam Lodhi का शक्ति प्रदर्शन, बिना अनुमति 4 सितंबर को सागर में जमावड़े की तैयारी, डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा

पार्टी में लौटने का नहीं है मन: प्रीतम लोधी ने सागर में मीडिया से बात की. उन्होंने भाजपा में लौटने के सवाल पर कहा कि मेरे से गलती हुई थी. अगर मैंने कुछ गलत बोल दिया था, तो ऐसे कई उदाहरण है कि बड़ी गलती के बाद माफ कर दिया गया. मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ और मैंने पार्टी संगठन जाकर सार्वजनिक रूप से पूरे देश के ब्राह्मणों से माफी मांगी. लेकिन पार्टी द्वारा मुझे फिर भी निष्कासित कर दिया. अब पार्टी में लौटने का सवाल नहीं है. ऐसे कितने नेता हैं, जो किसी दल के ना होकर बड़े काम कर रहे हैं.

छोटे दलों को एक मंच पर लाने की सियासत: भविष्य की रणनीति को लेकर प्रीतम लोधी ने बताया कि वह देश के छोटे-छोटे उन राजनीतिक संगठनों को एक मंच पर लाना चाहते हैं, जो सामाजिक आधार पर बने हैं और समाज की राजनीति कर रहे हैं. देश में ऐसे कई संगठन हैं, जिनको एकजुट करने की रणनीति प्रीतम लोधी बना रहे हैं. प्रीतम लोधी का कहना है कि मैं मध्य प्रदेश की तरह पूरे देश में घूमकर ऐसे राजनीतिक संगठनों को एक मंच पर लाने की कोशिश करूंगा. (Sagar OBC Mahasabha Program)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.