नरसिंहपुर। पुष्पा फिल्म (Pushpa) की स्टाइल में सागौन की लकड़ियों को नदी में बहा कर तस्करी का मामला सामने आया है. बरांझ नदी में 4 तस्कर पुष्पा फिल्म की तर्ज पर सागर के पास खालवा के जंगल से सागौन के पेड़ काटकर उन्हें बरांझ नदी में बहा देते थे. वन विभाग की टीम को इसकी सूचना पर ने इन चारों तस्करों को पकड़ लिया. अब ये चारों तस्कर पुलिस की गिरफ्त में हैं.narsinghpur Pushpa film style smuggling
नदी में बहाकर ले जाते थे लकड़ी: नरसिंहपुर जिले में बरमान वन परीक्षेत्र के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि, सागौन के तस्कर सागर जिले की देवरी के जंगलों से लकड़ी काटकर बरांझ नदी में बहाकर नरसिंहपुर ले जा रहे थे. सूचना को पुख्ता करने के बाद नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा बरमान वन परीक्षेत्र के वन रक्षक और बीट गार्डों ने 2 रात जागकर नदी में बहा कर लाई जा रही सागौन की लकड़ी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.
सीहोरः वन विभाग की लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो लाख का माल जब्त
वन अपराध की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध: वनरक्षक भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, जो लकड़ी ये तस्कर नदी में बहा कर ले जा रहे थे उसकी कीमत लाखों में है. इन तस्करों ने सागौन के लठ्ठे पानी में बहा दिए थे. ये लठ्ठे 2.590 घनमीटर के थे. जो अब वन विभाग की जब्त में है. इतना ही नहीं आरोपियों के पास से 2 टार्च, टेप, रस्सी, आरा और कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है. इन तस्करों के खिलाफ वन अपराध की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. सभी को हरसूद न्यायालय में पेश किया गया. (Narsinghpur Pushpa Film Style Smuggling) (Narsinghpur Sogoun Wood Smugglers).