सागर। शहर के गोपालगंज थाना इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. नवविवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है. उसके मायके वालों को आत्महत्या की सूचना दी गई थी. नव विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. हत्या कर उसे आत्महत्या बताने की कोशिश की गई है. इस मामले में पुलिस द्वारा पैनल के जरिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतकों के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. ( Sagar Crime news Death of newlyweds under suspicious)
जाने पूरा मामलाः शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. दरअसल पन्ना की रहने वाली प्रतिष्ठा की शादी सागर के पुनीत शर्मा के साथ जनवरी में हुई थी. शादी के बाद प्रतिष्ठा लगातार परेशान रहती थी. कल रात प्रतिष्ठा के परिजनों को सूचना मिली कि प्रतिष्ठा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने जब सागर आकर देखा, तो लड़की के शरीर पर कई तरह की चोट के निशान थे. जिसकी शिकायत परिवार के लोगो ने पुलिस से की. पुलिस ने पैनल से पोस्टमार्टम करवाया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि लड़की को लगातार परेशान किया जाता था. उसके प्राइवेट पार्ट में भी चोट के निशान है. उसे लड़का पैदा के लिए लगातार प्रताणित किया जा रहा था. (Sagar Crime news injury marks found on the body)
Jabalpur Murder Case:शादीशुदा जिंदगी में प्रेमिका बन रही थी दरार, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
पैनल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः मृतका के परिजनों को आशंका है लड़का पक्ष का परिवार रसूखदार है. इसलिए वह लोग पुलिस जांच को प्रभावित कर सकते है. इसलिए निष्पक्ष कार्यवाही होनी चाहिए. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है निष्पक्ष रूप से कार्यवाही की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. (MP Sagar Crime news relatives accused of murder)