ETV Bharat / city

Sagar Mayor Election: 'हमारे सपनों का सागर...' विषय पर परिचर्चा आयोजित, एयरपोर्ट और स्टेट यूनिवर्सिटी बने मुद्दा

भाजपा ने सागर में हमारे सपनों का सागर- कल आज और कल (Hamare Sapno ka Sagar kal Aaj aur Kal) विषय पर परिचर्चा आयोजित की. इस परिचर्चा में शहर के बुद्धजीवियों ने उपयोगी सुझाव दिए. ज्यादातर लोगों ने सागर शहर की लंबित परियोजनाएं जैसे ट्रांसपोर्ट नगर, डेयरी विस्थापन, बस स्टैंड की बदहाली और खराब यातायात व्यवस्था की समस्या मंत्रियों के सामने रखी. (BJP organized Sammelan in Sagar)

Hamare Sapno ka Sagar kal Aaj aur Kal
हमारे सपनों का सागर कल आज और कल
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 3:02 PM IST

सागर। मध्यप्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए कुछ दिन बाकी है. सत्ताधारी दल बीजेपी ने प्रदेश के सभी नगर निगम के महापौर चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में सागर नगर निगम के चुनाव के लिए भाजपा ने एक परिचर्चा आयोजित की. जिसमें शहर के प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित कर शहर की समस्याओं और विकास को लेकर उनके विचारों को जाना. इस परिचर्चा में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Revenue and Transport Minister Govind Singh Rajput) मौजूद रहे.

Hamare Sapno ka Sagar kal Aaj aur Kal
भाजपा ने आयोजित किया परिचर्चा सम्मेलन

कल आज और कल परिचर्चा का आयोजन: नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम दौर में दोनों प्रमुख राजनीतिक दल शहरी विकास के बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. भाजपा ने "हमारे सपनों का शहर सागर - कल,आज और कल" (Hamare Sapno ka Sagar kal Aaj aur Kal) परिचर्चा का आयोजन किया. शहर भर के प्रबुद्ध नागरिकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष सुझाव पेश किए. ज्यादातर लोगों ने सागर शहर की लंबित परियोजनाएं जैसे ट्रांसपोर्ट नगर, डेयरी विस्थापन, बस स्टैंड की बदहाली और खराब यातायात व्यवस्था की समस्या मंत्रियों के सामने रखी. इसके अलावा लोगों ने लंबे समय से चली आ रही एयरपोर्ट और राज्यस्तरीय विश्वविद्यालय को लेकर भाजपा नेताओं का ध्यान आकर्षित कराया.

एयरपोर्ट और स्टेट यूनिवर्सिटी को लेकर हुई बात: शहर के प्रबुद्ध जनों का कहना था कि हवाई सुविधा ना होने के कारण शहर के लोगों को भोपाल और इंदौर जाना पड़ता है. जबकि सागर शहर के लोग भारी संख्या में हवाई यात्रा करते हैं. वहीं सागर विश्वविद्यालय (Sagar University) के केंद्रीय विश्वविद्यालय बन जाने के बाद स्थानीय बच्चों को आरक्षण ना दिए जाने का मामला भी परिचर्चा में जमकर उछला.

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रखा भाजपा का पक्ष: नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने सागर शहर को हवाई सुविधाओं से जोड़े जाने के सुझाव पर चर्चा करते हुए कहा कि सागर की जो एयर स्ट्रिप है, वह काफी छोटी है और उसके विस्तार की संभावनाएं ना के बराबर हैं. क्योंकि लंबाई बढ़ाए जाने में ढाना एयर स्ट्रिप पर जगह नहीं है और काफी लंबी खाई है. ऐसी स्थिति में नई एयरस्ट्रिप पर विचार किया जा रहा है. जब एयर स्ट्रिप की लंबाई 5600 मीटर होगी, तब वहां घरेलू उड़ाने शुरू की जा सकेंगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ानें शुरू करने के लिए 7600 मीटर लंबी एयरस्ट्रिप की जरूरत होती है.

BJP National Working Committee: Mp भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव की तेलंगाना सरकार को चुनौती बोले - हमारा उद्देश्य BJP को सत्ता में लाना

यूपीए सरकार पर साधा निशाना: वहीं सागर में राजकीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का आश्वासन देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यूपीए सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पहले सागर विश्वविद्याल, राजकीय विश्वविद्यालय था तब की केंद्र सरकार ने उसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया. केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देते समय तय हुआ था कि सागर में राजकीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार 400 करोड़ रूपया मुहैया कराएगी. लेकिन जब हम तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के पास पहुंचे,तो उन्होंने कहा कि हमारा केंद्रीय विश्वविद्यालय हमें वापस कर दो.

(MP Local Elections) (Hamare Sapno ka Sagar kal Aaj aur Kal) (BJP organized Discussion Sammelan in Sagar)

सागर। मध्यप्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए कुछ दिन बाकी है. सत्ताधारी दल बीजेपी ने प्रदेश के सभी नगर निगम के महापौर चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में सागर नगर निगम के चुनाव के लिए भाजपा ने एक परिचर्चा आयोजित की. जिसमें शहर के प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित कर शहर की समस्याओं और विकास को लेकर उनके विचारों को जाना. इस परिचर्चा में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Revenue and Transport Minister Govind Singh Rajput) मौजूद रहे.

Hamare Sapno ka Sagar kal Aaj aur Kal
भाजपा ने आयोजित किया परिचर्चा सम्मेलन

कल आज और कल परिचर्चा का आयोजन: नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम दौर में दोनों प्रमुख राजनीतिक दल शहरी विकास के बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. भाजपा ने "हमारे सपनों का शहर सागर - कल,आज और कल" (Hamare Sapno ka Sagar kal Aaj aur Kal) परिचर्चा का आयोजन किया. शहर भर के प्रबुद्ध नागरिकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष सुझाव पेश किए. ज्यादातर लोगों ने सागर शहर की लंबित परियोजनाएं जैसे ट्रांसपोर्ट नगर, डेयरी विस्थापन, बस स्टैंड की बदहाली और खराब यातायात व्यवस्था की समस्या मंत्रियों के सामने रखी. इसके अलावा लोगों ने लंबे समय से चली आ रही एयरपोर्ट और राज्यस्तरीय विश्वविद्यालय को लेकर भाजपा नेताओं का ध्यान आकर्षित कराया.

एयरपोर्ट और स्टेट यूनिवर्सिटी को लेकर हुई बात: शहर के प्रबुद्ध जनों का कहना था कि हवाई सुविधा ना होने के कारण शहर के लोगों को भोपाल और इंदौर जाना पड़ता है. जबकि सागर शहर के लोग भारी संख्या में हवाई यात्रा करते हैं. वहीं सागर विश्वविद्यालय (Sagar University) के केंद्रीय विश्वविद्यालय बन जाने के बाद स्थानीय बच्चों को आरक्षण ना दिए जाने का मामला भी परिचर्चा में जमकर उछला.

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रखा भाजपा का पक्ष: नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने सागर शहर को हवाई सुविधाओं से जोड़े जाने के सुझाव पर चर्चा करते हुए कहा कि सागर की जो एयर स्ट्रिप है, वह काफी छोटी है और उसके विस्तार की संभावनाएं ना के बराबर हैं. क्योंकि लंबाई बढ़ाए जाने में ढाना एयर स्ट्रिप पर जगह नहीं है और काफी लंबी खाई है. ऐसी स्थिति में नई एयरस्ट्रिप पर विचार किया जा रहा है. जब एयर स्ट्रिप की लंबाई 5600 मीटर होगी, तब वहां घरेलू उड़ाने शुरू की जा सकेंगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ानें शुरू करने के लिए 7600 मीटर लंबी एयरस्ट्रिप की जरूरत होती है.

BJP National Working Committee: Mp भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव की तेलंगाना सरकार को चुनौती बोले - हमारा उद्देश्य BJP को सत्ता में लाना

यूपीए सरकार पर साधा निशाना: वहीं सागर में राजकीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का आश्वासन देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यूपीए सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पहले सागर विश्वविद्याल, राजकीय विश्वविद्यालय था तब की केंद्र सरकार ने उसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया. केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देते समय तय हुआ था कि सागर में राजकीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार 400 करोड़ रूपया मुहैया कराएगी. लेकिन जब हम तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के पास पहुंचे,तो उन्होंने कहा कि हमारा केंद्रीय विश्वविद्यालय हमें वापस कर दो.

(MP Local Elections) (Hamare Sapno ka Sagar kal Aaj aur Kal) (BJP organized Discussion Sammelan in Sagar)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.