ETV Bharat / city

MP Nikay Chunav 2022 : ये हैं सागर नगर निगम की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी, जानिये क्यों करना चाहतीं हैं राजनीति - सागर सबसे युवा पार्षद शिवानी दुबे

सागर नगर निगम के केशव गंज वार्ड से भाजपा के टिकट पर दावेदारी कर रही शिवानी दुबे (Sagar youngest councillor Shivani Dubey) ने आखिरकार निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. वे सागर में सबसे युवा पार्षद प्रत्याशी हैं. (MP Nikay Chunav 2022)

Shivani Dubey youngest candidate of Sagar Municipal Corporation
सागर नगर निगम की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी शिवानी दुबे
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 10:55 PM IST

सागर। सागर नगर निगम के चुनाव को लेकर नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो गई है और समीकरण सामने आने लगे हैं. सागर नगर निगम के केशव गंज वार्ड (Keshav Ganj Ward Sagar) से भाजपा के टिकट पर दावेदारी कर रही शिवानी दुबे (Sagar youngest councillor candidate Shivani Dubey) ने आखिरकार निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. शिवानी दुबे की उम्र महज 24 साल है और अभी शिवानी एमएससी कर रही है. शिवानी का मानना है कि राजनीति और देश सेवा की कोई उम्र नहीं होती है. मैं अपने आप को इस काबिल समझती हूं कि मैं राजनीति में आ सकती हूं. चुनावी मुद्दों को लेकर उनका कहना है कि सबसे निम्न वर्ग के विकास की प्राथमिकता उनका प्रमुख मुद्दा है. उन्हें भरोसा है कि वे अपने वार्ड से चुनाव जीतेंगी, क्योंकि वार्ड में उन्हें बेटी के तौर पर भरपूर प्रेम मिला है. (MP Nikay Chunav 2022)

सागर नगर निगम की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी शिवानी दुबे

कौन है शिवानी दुबे : सागर के केशवगंज वार्ड से (Sagar Municipal Corporation Keshav Ganj Ward) निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आई शिवानी दुबे एक सामान्य परिवार से आने वाली लड़की है. फिलहाल शिवानी केमिस्ट्री से एमएससी कर रही हैं और राजनीति की उन्हें गहरी समझ है. उनका कहना है कि सागर की समस्याओं और सरकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले, यह उनकी प्राथमिकता होगी. शिवानी दुबे सागर नगर निगम के तमाम प्रत्याशियों में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं. (Shivani Dubey youngest candidate of Sagar Municipal Corporation)

पढ़ाई के साथ राजनीति भी : शिवानी दुबे (Youngest councillor candidate Shivani Dubey) का कहना है कि जो मेरी समझ है उस हिसाब से मैं अपने आप को इस काबिल समझती हूं कि मैं राजनीति में आ सकती हूं. फिलहाल मेरी पढ़ाई चल रही है और आगे भी जारी रहेगी. पढ़ाई लिखाई की कोई उम्र नहीं होती है और ना ही देश सेवा की और राजनीति की कोई उम्र होती है.

MP Nikay Chunav 2022 : कलेक्ट्रेट में जमकर हुआ बवाल और तू-तू मै-मै, जब पार्टी ने अंतिम समय पर बदला अपना कैंडिडेट!

निम्न स्तर के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना : चुनावी मुद्दों को लेकर शिवानी दुबे कहती हैं कि मैं छोटे स्तर से लेकर उच्च स्तर के राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे लेकर चलती हूं. मेरा पहला मुद्दा है कि सभी को बुनियादी सुविधाएं अच्छे से मिले. समाज में तीन तरह के वर्ग हैं, उच्च वर्ग, निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग. सबके लिए विकास के मायने अलग-अलग हैं और सबके लिए विकास का मतलब अलग है. सबसे पहले हमें नीचे के लोगों को आगे बढ़ाना शुरू करना है, और फिर उच्च स्तर के लोगों के लिए काम करना है.

मुझे वार्ड पर पूरा भरोसा : चुनावी रणनीति को लेकर शिवानी दुबे कहती हैं कि चुनाव के लिए मैंने कोई खास योजना नहीं बनाई है. यह चुनाव पूरी तरह से व्यक्तिगत छवि का होता है. मैं बचपन से अपने वार्ड की बेटी हूं, उसी को लेकर आगे बढ़ रही हूं. मैंने कोई रणनीति नहीं बनाई है. मैं जनता के मन में प्रेम जगा कर और अभी तक जैसा सबका प्रेम मिला है, उसको लेकर आगे बढ़ रही हूं.

सागर। सागर नगर निगम के चुनाव को लेकर नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो गई है और समीकरण सामने आने लगे हैं. सागर नगर निगम के केशव गंज वार्ड (Keshav Ganj Ward Sagar) से भाजपा के टिकट पर दावेदारी कर रही शिवानी दुबे (Sagar youngest councillor candidate Shivani Dubey) ने आखिरकार निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. शिवानी दुबे की उम्र महज 24 साल है और अभी शिवानी एमएससी कर रही है. शिवानी का मानना है कि राजनीति और देश सेवा की कोई उम्र नहीं होती है. मैं अपने आप को इस काबिल समझती हूं कि मैं राजनीति में आ सकती हूं. चुनावी मुद्दों को लेकर उनका कहना है कि सबसे निम्न वर्ग के विकास की प्राथमिकता उनका प्रमुख मुद्दा है. उन्हें भरोसा है कि वे अपने वार्ड से चुनाव जीतेंगी, क्योंकि वार्ड में उन्हें बेटी के तौर पर भरपूर प्रेम मिला है. (MP Nikay Chunav 2022)

सागर नगर निगम की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी शिवानी दुबे

कौन है शिवानी दुबे : सागर के केशवगंज वार्ड से (Sagar Municipal Corporation Keshav Ganj Ward) निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आई शिवानी दुबे एक सामान्य परिवार से आने वाली लड़की है. फिलहाल शिवानी केमिस्ट्री से एमएससी कर रही हैं और राजनीति की उन्हें गहरी समझ है. उनका कहना है कि सागर की समस्याओं और सरकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले, यह उनकी प्राथमिकता होगी. शिवानी दुबे सागर नगर निगम के तमाम प्रत्याशियों में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं. (Shivani Dubey youngest candidate of Sagar Municipal Corporation)

पढ़ाई के साथ राजनीति भी : शिवानी दुबे (Youngest councillor candidate Shivani Dubey) का कहना है कि जो मेरी समझ है उस हिसाब से मैं अपने आप को इस काबिल समझती हूं कि मैं राजनीति में आ सकती हूं. फिलहाल मेरी पढ़ाई चल रही है और आगे भी जारी रहेगी. पढ़ाई लिखाई की कोई उम्र नहीं होती है और ना ही देश सेवा की और राजनीति की कोई उम्र होती है.

MP Nikay Chunav 2022 : कलेक्ट्रेट में जमकर हुआ बवाल और तू-तू मै-मै, जब पार्टी ने अंतिम समय पर बदला अपना कैंडिडेट!

निम्न स्तर के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना : चुनावी मुद्दों को लेकर शिवानी दुबे कहती हैं कि मैं छोटे स्तर से लेकर उच्च स्तर के राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे लेकर चलती हूं. मेरा पहला मुद्दा है कि सभी को बुनियादी सुविधाएं अच्छे से मिले. समाज में तीन तरह के वर्ग हैं, उच्च वर्ग, निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग. सबके लिए विकास के मायने अलग-अलग हैं और सबके लिए विकास का मतलब अलग है. सबसे पहले हमें नीचे के लोगों को आगे बढ़ाना शुरू करना है, और फिर उच्च स्तर के लोगों के लिए काम करना है.

मुझे वार्ड पर पूरा भरोसा : चुनावी रणनीति को लेकर शिवानी दुबे कहती हैं कि चुनाव के लिए मैंने कोई खास योजना नहीं बनाई है. यह चुनाव पूरी तरह से व्यक्तिगत छवि का होता है. मैं बचपन से अपने वार्ड की बेटी हूं, उसी को लेकर आगे बढ़ रही हूं. मैंने कोई रणनीति नहीं बनाई है. मैं जनता के मन में प्रेम जगा कर और अभी तक जैसा सबका प्रेम मिला है, उसको लेकर आगे बढ़ रही हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.