सागर। जिले में बिक रहे अमानक खाद्य पदार्थों को लेकर लोगों द्वारा शिकायत भी की गई, लेकिन खाद्य विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर मामला सीएम हेल्पलाइन तक पहुंचाया गया. जिले के गौरझामर कस्बे में एक दुकान से नमकीन लेकर खाने के बाद एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई थी. इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद खाद्य विभाग जागा और अमानक नमकीन बेच रहे विक्रेता के खिलाफ छापामार कार्रवाई की. दुकानदार के यहां बिना एक्सपायरी डेट के नमकीन के पैकेट पाए गए हैं. इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए. (MP CM HelpLine) (Sagar Food Department Action in Kirana Shop).
किराना दुकान में छापामार कार्रवाई: गौरझामर कस्बे में गांधी चौक बाजार स्थित कपिल साहू की किराना दुकान से नमकीन लेने के बाद एक बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी. बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद उसके परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन को की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. बाद में पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई. तब जाकर सागर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे गौरझामर पहुंचे और छापामार कार्रवाई की. खाद्य विभाग की टीम के गौरझामर पहुंचते ही हड़कंप मच गया. बाजार की दुकानें बंद हो गई. किराना दुकान से खाद्य विभाग ने नमकीन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. (MP CM HelpLine) (Complaint In CM Helpline) (Sagar Food Department) (Sagar Food Department Action in Kirana Shop).
सीएम हेल्पलाइन से हटा लोगों का भरोसा, PMO के पास पहुंची 90 हजार से अधिक शिकायतें
नमकीन के लिए गए सैंपल: खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि, सीएम हेल्पलाइन से हमें शिकायत प्राप्त हुई थी कि, गांधी चौक बाजार के कपिल साहू की किराना दुकान पर अमानक नमकीन बेंची जा रही है. यहां आकर हमने जांच की, तो नमकीन के पैकेट पर एक्सपायरी डेट नहीं पाई गई है. नमकीन के सैंपल लिए गए हैं. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. (MP CM HelpLine) (Complaint In CM Helpline) (Sagar Food Department) (Sagar Food Department Action in Kirana Shop).