सागर। शिवराज सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि, सड़कें और पुल-पुलिया हमारी उन्नति और तरक्की के लिए अब्बल नंबर पर जरूरी हैं. अमेरिका दुनिया का अग्रणी देश इसलिए कहा जाता है, क्योंकि वहां बहुत अच्छी सड़कें हैं. इसी भाव से हम प्रदेश में सड़कें बनाने पर जोर दे रहे हैं, आगामी बजट में हमारा जोर सड़कें बनाने पर रहेगा.
पहले के वर्षों में कभी नहीं हुआ इतना काम
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि, अभी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आए थे, तो तीन महीने पहले इंदौर में एनएचएआई के माध्यम से कार्यक्रम हुआ था. अभी पिछले सप्ताह उज्जैन में भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आए थे, उन्होंने उज्जैन की सड़कों के लिए 6000 करोड़ रुपए और इससे ज्यादा राशि इंदौर की सड़कों के लिए स्वीकृत की है. भारत सरकार के सहयोग से, सीआरआईएस के मद से और राज्य मद से राशि भी भेजी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि, मैं मानता हूं कि इस साल सड़कों के लिए जितना ध्यान दिया गया है, हमें जितना आवंटन मिला है, इतना पहले के वर्षों में कभी नहीं हुआ. मुख्यमंत्री का और हमारा जो सड़कों के निर्माण पर ज्यादा है.
पिछले बजट में मिले थे इतने करोड़
जहां तक पिछले बजट की बात करें तो वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2021-2022 के लिए बजट पेश करते हुए कहा था कि, हम मिशन निर्माण के अंतर्गत काम कर रहे हैं, अधोसंरचना विकास अत्यावश्यक है. उन्होंने कहा कि, अधोसंरचना विकास से रोजगार का सृजन होता है. सड़क विकास की गति को पहिए देती हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में 2441 किलोमीटर नवीन सड़कें, 65 नवीन पुल और आगामी तीन सालों में 105 रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए आवंटन किया गया था. इसके अलावा अटल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की शुरुआत की गई थी और नर्मदा एक्सप्रेस का डीपीआर तैयार कराया गया था. कुल मिलाकर लोक निर्माण विभाग के लिए 7341 करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ था.