सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस के संगठन में कसावट तेज हो गई है. जिले में 11 साल तक शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहने के बाद शुक्रवार को रेखा चौधरी को पद से हटा दिया गया. सारी कार्यकारिणी भी भंग कर दी गई, इसे 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है. अब नया जिला शहर अध्यक्ष कांग्रेस कौन होगा, इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. हालांकि माना जा रहा है कि जातीय समीकरण के आधार पर नए जिला शहर अध्यक्ष की ताजपोशी की जाएगी. (MP Congress Election) (Sagar Congress District President)
जिले में कार्यकारिणी भंग: सागर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर पिछले 11 साल से अनुसूचित जाति समुदाय से ताल्लुक रखने वाली रेखा चौधरी काबिज थीं. रेखा चौधरी संगठन के सामने स्वयं पद से हटने की इच्छा जाहिर कर चुकी थी. लेकिन संगठनात्मक गतिविधियों और नगरीय निकाय चुनाव के चलते यह मामला टलता जा रहा था. अब विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. संगठन में उन लोगों को स्थान दिया जा रहा है, जो चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं और संगठन में काम करने के इच्छुक हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के कई जिलों में कार्यकारिणी भंग की गई है, नए अध्यक्ष की ताजपोशी की तैयारी चल रही है. रेखा चौधरी जिले की नरयावली विधानसभा से टिकट की दावेदार हैं और अब वह चुनावी राजनीति में उतरना चाहतीं हैं.
जातीय समीकरण पर होगा चयन: शहर के जातीय समीकरणों की बात करें तो, ब्राह्मणों और जैन समुदाय बाहुल्य वाले सागर शहर में अनुसूचित जाति का भी बोलबाला है, इसी समीकरण के चलते रेखा चौधरी जिला अध्यक्ष पद पर काबिज हुईं थीं. करीब 11 साल तक उन्होंने जिम्मेदारी निभाई, अब जब रेखा चौधरी पद से हट गई हैं, तो नए जिला अध्यक्ष को लेकर अटकलें चलने लगी हैं. माना जा रहा है कि 11 साल तक एससी समुदाय से जिला अध्यक्ष शहर रहने के बाद अब सागर में जैन या ब्राह्मण समुदाय से जिला अध्यक्ष का चयन किया जाएगा. दोनों समुदाय के नेताओं की लंबी फेहरिस्त है, जो कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष पद पर काबिज होना चाहते हैं. इन नेताओं ने जिला कार्यकारिणी भंग होने के साथ ही अपनी दावेदारी भी पेश करना शुरू कर दी और अब जिला शहर अध्यक्ष पद पर दावा ठोक रहे हैं. (MP Congress Election) (Sagar Congress District President)