सागर। दलपतपुर थाना इलाके के जंगल में युवक और युवती एक ही दुपट्टे से फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले. दरअसल दोनों 25 फरवरी को लापता हो गए थे और युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ बहरोल थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस को जंगल में एक युवक और युवती के फांसी पर लटके होने की सूचना मिली. पुलिस ने जंगल पहुंचकर जब लापता युवक-युवती के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया, तो परिजनों ने पहचान लिया. प्रथम दृष्टया पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला मानकर जांच में जुट गई है.
शादी के खिलाफ थे परिजन
पुलिस को सूचना मिली थी कि दलपतपुर के मगरा इलाके के जंगल में एक युवक और युवती एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके हुए हैं. पुलिस ने जानकारी के आधार पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. तो दोनों युवक युवती एक ही दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. वहीं शव की स्थिति को देखकर पता चला कि दोनों ने करीब एक हफ्ते पहले फांसी लगाई होगी. पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि युवक-युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन दोनों के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए दोनों भाग गए थे. माना जा रहा है कि परिजनों के खिलाफ होने के कारण दोनों ने आत्महत्या का कदम उठाया.
Viral Video : बकरी चोर समझकर ग्रामीणों ने युवक को पीटा, कार में की तोड़फोड़
25 फरवरी को लापता हुए थे दोनों
शव की पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने बहरोल थाना में 25 फरवरी को दर्ज अपहरण की रिपोर्ट के आधार पर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि 25 फरवरी को बहरोल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट बैसले गांव की 25 साल की लड़की मोनिका के परिजनों ने कराई थी कि मोनिका को गांव का ही अनिकेत लोधी नाम का लड़का अपहरण कर ले गया है. जब दोनों के परिजनों को शिनाख्ती के लिए बुलाया, तो परिजनों ने मोनिका और अनिकेत नाम से दोनों की शिनाख्त की.