ETV Bharat / city

Sagar: Woman Principal रिश्वत लेते रंगे हाथों arrest, अपने ही स्कूल के नेत्रहीन शिक्षक से ली घूस

सागर में लोकायुक्त पुलिस ने नेत्रहीन शिक्षक से रिश्वत लेते महिला प्राचार्य को रंगे हाथों (sagar principal rishwat arrest)गिरफ्तार किया है. कई दिनों से (lokayukta arrest principal taking bribe)बीमार चल रहे शिक्षक का तीन महीने का वेतन बकाया था. वेतन देने के बदले प्राचार्य ने रिश्वत मांगी थी.

woman principal arrest
Woman Principal रिश्वत लेते रंगे हाथों arrest
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 7:17 PM IST

सागर। लोकायुक्त पुलिस ने महिला प्राचार्य को रिश्वत लेते रंगे हाथों (sagar principal bribe) गिरफ्तार किया है. जिले की बीना तहसील के बारधा गांव के हाीस्कूल की प्रभारी प्राचार्य को लोकायुक्त सागर ने घूस लेते दबोचा है. आरोपी महिला प्राचार्य सीमा नेक्या ने स्कूल के नेत्रहीन शिक्षक का तीन माह का लंबित वेतन निकालने और स्कूल में ना पढ़ाने की सुविधा के एवज में रिश्वत की मांग की थी.

घूसखोर महिला प्राचार्य गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस सागर से मिली जानकारी के अनुसार जिले की खुरई तहसील (lokayukta arrest principal taking bribe )के टैगोर वार्ड के रघुवीर प्रसाद विश्वकर्मा नेत्रहीन हैं. जो बीना तहसील के बारधा गांव के शासकीय हाईस्कूल में शिक्षक हैं.इनका अगस्त माह से तीन माह का वेतन लंबित था. रघुवीर प्रसाद हाइस्कूल की प्राचार्या सीमा नेक्या से कई दिनों से लंबित वेतन की मांग कर रहे थे. लेकिन प्रभारी प्राचार्य सीमा नेक्या इसके एवज में रिश्वत की मांग कर रही थी.

लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा

रिश्वत मांगने की शिकायत शिक्षक ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में की. लोकायुक्त पुलिस की विशेष टीम ने महिला प्राचार्य को पकड़ने के लिए योजना बनाई. योजना के अनुसार शिकायत करने वाले शिक्षक ने लंबित वेतन निकालने और हाईस्कूल में ना पढ़ाने के एवज में 9 हजार रूपए देने की बात कही. लोकायुक्त पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े के नेतृत्व में गठित टीम ने हाई स्कूल बारधा में प्रभारी महिला प्राचार्य सीमा नेक्या को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

पुलवामा में E-Commerce company Amazon से सप्लाई हुआ था विस्फोटक? MP में कंपनी के खिलाफ FIR

नेत्रहीन शिक्षक कई दिनों से चल रहे हैं बीमार

खुरई निवासी शिक्षक रघुवीर प्रसाद विश्वकर्मा नेत्रहीन हैंं, जो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं . उनका 3 माह का वेतन लंबित है. उन्होंने जब प्राचार्य से लंबित वेतन निकालने की मांग की तो प्राचार्य ने प्रति माह 3000 की दर से 9000 रूपये की रिश्वत की मांग की थी.

सागर। लोकायुक्त पुलिस ने महिला प्राचार्य को रिश्वत लेते रंगे हाथों (sagar principal bribe) गिरफ्तार किया है. जिले की बीना तहसील के बारधा गांव के हाीस्कूल की प्रभारी प्राचार्य को लोकायुक्त सागर ने घूस लेते दबोचा है. आरोपी महिला प्राचार्य सीमा नेक्या ने स्कूल के नेत्रहीन शिक्षक का तीन माह का लंबित वेतन निकालने और स्कूल में ना पढ़ाने की सुविधा के एवज में रिश्वत की मांग की थी.

घूसखोर महिला प्राचार्य गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस सागर से मिली जानकारी के अनुसार जिले की खुरई तहसील (lokayukta arrest principal taking bribe )के टैगोर वार्ड के रघुवीर प्रसाद विश्वकर्मा नेत्रहीन हैं. जो बीना तहसील के बारधा गांव के शासकीय हाईस्कूल में शिक्षक हैं.इनका अगस्त माह से तीन माह का वेतन लंबित था. रघुवीर प्रसाद हाइस्कूल की प्राचार्या सीमा नेक्या से कई दिनों से लंबित वेतन की मांग कर रहे थे. लेकिन प्रभारी प्राचार्य सीमा नेक्या इसके एवज में रिश्वत की मांग कर रही थी.

लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा

रिश्वत मांगने की शिकायत शिक्षक ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में की. लोकायुक्त पुलिस की विशेष टीम ने महिला प्राचार्य को पकड़ने के लिए योजना बनाई. योजना के अनुसार शिकायत करने वाले शिक्षक ने लंबित वेतन निकालने और हाईस्कूल में ना पढ़ाने के एवज में 9 हजार रूपए देने की बात कही. लोकायुक्त पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े के नेतृत्व में गठित टीम ने हाई स्कूल बारधा में प्रभारी महिला प्राचार्य सीमा नेक्या को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

पुलवामा में E-Commerce company Amazon से सप्लाई हुआ था विस्फोटक? MP में कंपनी के खिलाफ FIR

नेत्रहीन शिक्षक कई दिनों से चल रहे हैं बीमार

खुरई निवासी शिक्षक रघुवीर प्रसाद विश्वकर्मा नेत्रहीन हैंं, जो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं . उनका 3 माह का वेतन लंबित है. उन्होंने जब प्राचार्य से लंबित वेतन निकालने की मांग की तो प्राचार्य ने प्रति माह 3000 की दर से 9000 रूपये की रिश्वत की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.