सागर। दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजपा सागर द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. गौरतलब है कि सागर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा 25 सितंबर को कार्यकर्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है, कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बदले जाने के सवाल को टाल गए. कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं का जयकारा लगाया, साथ ही स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन को हर वर्ग की चिंता करने वाला नेता बताया. Kailash Vijayvargiya Sagar Visit
विधायक ने कैलाश विजयवर्गीय को बताया राजनीतिक गुरू: कार्यक्रम में विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, "जनसंघ के जनक दीनदयाल उपाध्याय आजाद भारत के दूसरे और प्रथम शहीद पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे, जिन्होंने भारतीय जनसंघ को कभी झुकने नहीं दिया.आज ऐसे महान शहीद दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सागर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया है. मैं यहां उपस्थित सभी देवतुल्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को नमन करता हूं. कैलाश विजयवर्गीय मेरे बड़े भाई एवं राजनैतिक गुरू है, जो पूरे देश भर के अनेकों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पार्टी के कार्यकर्त्ताओं का सम्मान करना है और पार्टी के छोटे कार्यकर्त्ताओं को मंच प्रदान करना है. आज इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्त्ताओं का जन समूह देखकर हमारा मनोबल और ऊंचा हो गया है. हम अपने नींव के पत्थरों को सम्मानित कर उनका पूजन करने का अवसर प्राप्त होता है."
कैलाश विजयवर्गीय का दिग्विजय सिंह पर तंज, कांग्रेस के अध्यक्ष बनते हैं तो पार्टी की होगी दुर्गति
कैलाश विजयवर्गीय ने लगवाए कार्यकर्ताओं के जयकारे: भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने देवतुल्य कार्यकर्ताओं का जयकारा लगाते हुए कहा कि, "शैलेन्द्र जैन के आग्रह पर में कार्यक्रम में उपस्थित हुआ. कार्यकर्ताओं के श्रम से ही पार्टी चलती है, भाजपा कार्यकर्ता देश और समाज के लिये कार्य करते हैं इसलिए कार्यकर्ताओं को देवतुल्य कार्यकर्ता कहा जाता है. मुझे बड़ी खुशी है कि सागर को शैलेन्द्र जैन जैसा विधायक मिला, जो हर वर्ग की चिंता करते हुए कार्य करते हैं. कोरोना काल में भी दिन-रात लोगों को मदद की, हम सौभाग्यशाली है कि नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री है, जो खुद को प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि प्रधान सेवक मनाते हैं." इसके अलावा जब भाजपा महासचिव से मुख्यमंत्री के लिए उनका नाम आने और सीएम बदले जाने की बात की गई तो वे बात को टालते हुए आगे बढ़ गए.