ETV Bharat / city

Siddharth Malaiya Resigns BJP: पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ ने छोड़ी बीजेपी, चुनाव में उतारेंगे निर्दलीय कैंडिडेट - नगर निकाय चुनाव में सिद्धार्थ उतारेंगे निर्दलीय कैंडिडेट

सिद्धार्थ मलैया ने बीजेपी छोड़ दी है. दमोह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इसका ऐलान भी कर दिया है उनके समर्थक उम्मीदवार हर वार्ड में चुनाव लड़ेगे.सिद्धार्थ मलैया जल्द ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपेग. (Siddharth Malaiya Resigns BJP)

sidhrath malaiya quit bjp
जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ ने छोड़ी बीजेपी
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 5:29 PM IST

दमोह। बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने बीजेपी छोड़ दी है. दमोह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इसका ऐलान भी कर दिया. सिद्धार्थ मलैया का यह फैसला अब बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने वाला हो सकता है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया है कि उनके समर्थक उम्मीदवार हर वार्ड में चुनाव लड़ेगे. फिलहाल उनके समर्थक निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ेगें. हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस या आम आदमी पार्टी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसी को दोष दिए बगैर पार्टी छोड़ रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जड़े जिस पार्टी से जुड़ी हुई हैं वे उसके सिद्धांतों से अलग नहीं हो सकते. (Siddharth Malaiya Resigns BJP)

सिद्धार्थ मलैया ने बीजेपी छोड़ी

निर्दलीय चुनाव लड़ेगा उनका प्रत्याशी: सिद्धार्थ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि नगर पालिका चुनाव में दमोह के प्रत्येक वार्ड से उनका प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, जो निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में होगा.इसके अलावा वे नपा चुनाव में वे निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले उन उम्मीदवारों का समर्थन भी करेंगे जो दमोह के विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं. पार्टी छोड़ने के पीछे उन्होंने भी यही वजह बताई है कि वे अपने शहर के लिए कुछ अच्छा और नया करना चाहते हैं.

पार्टी से निलंबित चल रहे थे सिद्धार्थ मलैया:
दमोह विधानसभा के उपचुनाव के बाद बीजेपी की हार का ठीकरा मलैया परिवार पर फोड़ते हुए पार्टी ने सिद्धार्थ मलैया को निलंबित कर दिया था. वे पिछले लगभग 1 साल से बीजेपी से निलंबित चल रहे थे उनकी अबतक बीजेपी में वापसी नहीं हो सकी थी. जिसके बाद अब उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि सिद्धार्थ मलैया के इस फैसले से दमोह भाजपा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. नगर पालिका चुनाव सिर पर हैं ऐसे में सिद्धार्थ मलैया भाजपा से इस्तीफा देना और निर्दलीय कैंडिडेट उतारना कहीं निकाय चुनाव में भी बीजेपी की हार की वजह न बन जाए. (Siddharth Malaiya Resigns BJP)

दमोह। बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने बीजेपी छोड़ दी है. दमोह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इसका ऐलान भी कर दिया. सिद्धार्थ मलैया का यह फैसला अब बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने वाला हो सकता है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया है कि उनके समर्थक उम्मीदवार हर वार्ड में चुनाव लड़ेगे. फिलहाल उनके समर्थक निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ेगें. हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस या आम आदमी पार्टी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसी को दोष दिए बगैर पार्टी छोड़ रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जड़े जिस पार्टी से जुड़ी हुई हैं वे उसके सिद्धांतों से अलग नहीं हो सकते. (Siddharth Malaiya Resigns BJP)

सिद्धार्थ मलैया ने बीजेपी छोड़ी

निर्दलीय चुनाव लड़ेगा उनका प्रत्याशी: सिद्धार्थ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि नगर पालिका चुनाव में दमोह के प्रत्येक वार्ड से उनका प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, जो निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में होगा.इसके अलावा वे नपा चुनाव में वे निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले उन उम्मीदवारों का समर्थन भी करेंगे जो दमोह के विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं. पार्टी छोड़ने के पीछे उन्होंने भी यही वजह बताई है कि वे अपने शहर के लिए कुछ अच्छा और नया करना चाहते हैं.

पार्टी से निलंबित चल रहे थे सिद्धार्थ मलैया:
दमोह विधानसभा के उपचुनाव के बाद बीजेपी की हार का ठीकरा मलैया परिवार पर फोड़ते हुए पार्टी ने सिद्धार्थ मलैया को निलंबित कर दिया था. वे पिछले लगभग 1 साल से बीजेपी से निलंबित चल रहे थे उनकी अबतक बीजेपी में वापसी नहीं हो सकी थी. जिसके बाद अब उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि सिद्धार्थ मलैया के इस फैसले से दमोह भाजपा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. नगर पालिका चुनाव सिर पर हैं ऐसे में सिद्धार्थ मलैया भाजपा से इस्तीफा देना और निर्दलीय कैंडिडेट उतारना कहीं निकाय चुनाव में भी बीजेपी की हार की वजह न बन जाए. (Siddharth Malaiya Resigns BJP)

Last Updated : Jun 13, 2022, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.