सागर। शहर के मकरोनिया इलाके के रेस्ट हाउस के पीछे रहने वाले एक 60 साल के बुजुर्ग को शराब के नशे में धुत उसी के बेटे ने मार दिया. युवक शराब के नशे में घर आया था. इसी बात को लेकर बाप बेटे में कहासुनी हो गई थी. विवाद बढ़ने पर बेटे ने पिता के सिर पर डंडा मार दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब पीकर घर आने पर हुआ विवाद
मकरोनिया थाना अंतर्गत रेस्ट हाउस के पीछे रहने वाले 60 साल के वृद्ध गिरधारी लाल साहू का बेटा विमलेश शराब पीने का आदी था. मंगलवार रात को भी रोज की तरह विमलेश साहू शराब के नशे में धुत देर रात घर पहुंचा. इसी बात को लेकर पिता ने आपत्ति जताई. पिता के ऐतराज करने पर बाप बेटे में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि बेटे ने पास पड़ा डंडा अपने बाप के सिर पर दे मारा. बताया जा रहा है कि 60 साल के वृद्ध गिरधारी लाल की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की तुरंत सूचना परिजनों ने मकरोनिया थाना को दी.मकरोनिया थाना स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, जंगल में मिला शव
मंगलवार को सागर के पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह कानून व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारियों की बदली की थी.मकरोनिया के थाना प्रभारी जे एस ठाकुर को हटाकर राहतगढ़ थाना प्रभारी अनिल सिंह को कमान दी गई थी. थाना प्रभारी के प्रभार ग्रहण करते ही मकरोनिया में हत्या जैसा जघन्य अपराध सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.