ETV Bharat / city

Sagar MP Crime News चेन्नई से दिल्ली जा रहे कंटेनर से चोरी किए 17 लाख के मोबाइल फोन जब्त, तीन गिरफ्तार - सागर एमपी पुलिस कार्रवाई

सागर के सिविल लाइन थाना के बमोरी तिराहे से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर लावारिस कंटेनर के मामले में चेन्नई से आकर एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका ड्राइवर और क्लीनर चेन्नई से कंटेनर में 120 वनप्लस मोबाइल और हार्डडिस्क लेकर चले थे. रास्ते में नागपुर में मोबाइल चुराकर कंटेनर को बमोरी तिराहे पर छोड़ दिया. सागर पुलिस टीम ने असम और नागालैंड से तीन आरोपियों को 17 लाख कीमत के 68 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. Container drivers stole 120 mobile, Container run Chennai to Delhi, Sagar MP police acton, Seized mobile arrest three

Container drivers stole 120 mobile
कंटेनर से 120 मोबाइल फोन चुराए
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 7:08 PM IST

सागर। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि 11 जुलाई को बैंगलुरु निवासी चंदन एसवी ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी विष्णु लाजिस्टिक कंपनी के कंटेनर KA-52-B-2426 के ड्राइवर इमरान हुसैन और जाकिर द्वारा कंटेनर में रखे 120 नग वन प्लस मोबाइल फोन एवं हार्ड डिस्क आपराधिक षडयंत्र रचकर अमानत में खयानत कर निकाल लिये हैं. रिपोर्ट पर आरोपी ड्राइवर के विरुद्ध धारा 406,120 बी, 34 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

असम और नागालैंड से आरोपी गिरफ्तार : घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक ने एएसपी विक्रमसिंह और सीएसपी मकरोनिया निकिता गोगुलवार के मार्गदर्शन में आरोपियों का पता लगाने और माल बरामदगी के लिए टीम तैयार की. विवेचना के दौरान लगातार आरोपियो के बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों आरोपी ड्राइवर असम के होजई जिला में रह रहे हैं. सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई करने हेतु असम रवाना किया गया. घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी ड्राइवर इमरान हुसैन, ज्योनल उर्फ जाकिर हुसैन ने अपने साथी समीम के साथ मिलकर चेन्नई से दिल्ली जा रहे कंटेनर को नागपुर में रोका और उसमें लगे लॉक को खोला.

Container drivers stole 120 mobile
कंटेनर से 120 मोबाइल फोन चुराए

Indore Crime News चोर से 100 से अधिक मोबाइल फोन जब्त, पुलिस को बड़े मामलों के खुलासे की उम्मीद

तीन आरोपियों से मोबाइल बरामद : कंटेनर खोलने के बाद उसमें कुल 120 नग मोबाइल व कुछ हार्डडिस्क निकालकर अपने पास रखी और कंटेनर को नागपुर से बम्हौरी तिराहा (सागर) लाकर छोड़कर भाग गये. पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद नागालैंड के जिला दीमापुर से आरोपी हुसैन अहमद के कब्जे 26 नग मोबाइल एवं आरोपी ड्राईवर इमरान हुसैन से 21 नग मोबाइल, आरोपी ड्राइवर ज्योनल उर्फ जाकिर हुसैन से 21 नग मोबाइल जब्त कर गिरफ्तार किया है. बाकी मोबाइल व घटना में शामिल अन्य आरोपियो की तलाश जारी है. Container drivers stole 120 mobile, container run Chennai to Delhi, Sagar MP police actopn, Seized mobile arrest three

सागर। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि 11 जुलाई को बैंगलुरु निवासी चंदन एसवी ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी विष्णु लाजिस्टिक कंपनी के कंटेनर KA-52-B-2426 के ड्राइवर इमरान हुसैन और जाकिर द्वारा कंटेनर में रखे 120 नग वन प्लस मोबाइल फोन एवं हार्ड डिस्क आपराधिक षडयंत्र रचकर अमानत में खयानत कर निकाल लिये हैं. रिपोर्ट पर आरोपी ड्राइवर के विरुद्ध धारा 406,120 बी, 34 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

असम और नागालैंड से आरोपी गिरफ्तार : घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक ने एएसपी विक्रमसिंह और सीएसपी मकरोनिया निकिता गोगुलवार के मार्गदर्शन में आरोपियों का पता लगाने और माल बरामदगी के लिए टीम तैयार की. विवेचना के दौरान लगातार आरोपियो के बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों आरोपी ड्राइवर असम के होजई जिला में रह रहे हैं. सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई करने हेतु असम रवाना किया गया. घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी ड्राइवर इमरान हुसैन, ज्योनल उर्फ जाकिर हुसैन ने अपने साथी समीम के साथ मिलकर चेन्नई से दिल्ली जा रहे कंटेनर को नागपुर में रोका और उसमें लगे लॉक को खोला.

Container drivers stole 120 mobile
कंटेनर से 120 मोबाइल फोन चुराए

Indore Crime News चोर से 100 से अधिक मोबाइल फोन जब्त, पुलिस को बड़े मामलों के खुलासे की उम्मीद

तीन आरोपियों से मोबाइल बरामद : कंटेनर खोलने के बाद उसमें कुल 120 नग मोबाइल व कुछ हार्डडिस्क निकालकर अपने पास रखी और कंटेनर को नागपुर से बम्हौरी तिराहा (सागर) लाकर छोड़कर भाग गये. पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद नागालैंड के जिला दीमापुर से आरोपी हुसैन अहमद के कब्जे 26 नग मोबाइल एवं आरोपी ड्राईवर इमरान हुसैन से 21 नग मोबाइल, आरोपी ड्राइवर ज्योनल उर्फ जाकिर हुसैन से 21 नग मोबाइल जब्त कर गिरफ्तार किया है. बाकी मोबाइल व घटना में शामिल अन्य आरोपियो की तलाश जारी है. Container drivers stole 120 mobile, container run Chennai to Delhi, Sagar MP police actopn, Seized mobile arrest three

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.