ETV Bharat / city

सागर में वैक्सीनेशन सेंटर पर डेढ घंटे बाद पहुंची वैक्सीन, पढ़िए क्या रही वजह - Children vaccination in Sagar delayed

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आज से पूरे देश में 15 से 18 साल के आयुवर्ग को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. इस बीच सागर में डेढ घंटे बाद स्कूल में वैक्सीन पहुंची, जिसकी वजह से बच्चों को बहुत देर तक इंतजार करना पड़ा.(Children vaccination in Sagar delayed)

15 to 18 year old children got the vaccine
15 से 18 साल के बच्चों को लगी वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 1:43 PM IST

सागर। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन वैरिएंट के मरीजों को देखते हुए आज से पूरे देश में वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरू हो गया है. आज से पूरे मध्य प्रदेश में 15 से 18 साल के आयुवर्ग का वैक्सीनेशन शैक्षणिक संस्थाओं में शुरू किया गया है. वैक्सीन का काम सुबह नौ बजे से शुरू होना था, लेकिन सागर में वैक्सीनेशन को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया था.

सागर में वैक्सीनेशन सेंटर पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची वैक्सीन

वैक्सीन के अलावा बच्चे और स्टाफ मौके पर मौजूद

सागर के विधायक और जिला कलेक्टर एक तरफ सभी स्कूलों में पहुंचकर अभियान के तौर पर वैक्सीनेशन का शुभारंभ करा रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ शहर के उपनगर मकरोनिया इलाके में वैक्सीन को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया था. जब ईटीवी भारत की टीम दीपक मेमोरियल स्कूल पहुंची, तो वहां बच्चे और वैक्सीन लगाने वाले मेडिकल स्टाफ पहुंच गए थे, लेकिन वैक्सीन नहीं पहुंची थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की वैक्सीन लगाने वाले स्टाफ को ही वैक्सीन लेकर सेंटर पर पहुंचना है.(Children vaccination started in MP)

बच्चों में दिखा उत्साह

कोविड-19 के कहर को देखते हुए और वैक्सीन आने की खुशी और वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों में भारी उत्साह दिखा. बच्चों द्वारा डेढ घंटे इंतजार करने के बाद वैक्सीन मौके पर पहुंची और फिर वैक्सीनेशन सेंटर पर 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगनी शुरू हुई.

अस्थाई कर्मचारियों को नहीं मिला मानदेय
जब वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की देरी से पहुंचने की जानकारी इकट्ठा की गई, तो बताया गया कि वैक्सीन पहुंचाने वाले अस्थाई कर्मचारियों को लंबे समय से मानदेय नहीं दिया गया है, इसलिए उन कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है. इसी को लेकर प्रशासन ने वैक्सीनेटर को ही वैक्सीन लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने के निर्देश दिए. इसलिए सागर में वैक्सीनेशन का काम देर से शुरू हो सका. (Children vaccination in Sagar delayed)
Children Vaccination in MP started: 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग का वैक्सीनेशन जारी, आज पहले दिन 12 लाख डोज़ का लक्ष्य

अभिभावकों में दिखी जागरूकता

टीकाकरण के लिए पहुंचे छात्र-छात्रा ने बताया कि, पिछले दो साल से कोरोना महामारी का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीमारी से बचने के लिए उन्होंने पहले दिन ही वैक्सीन लगवाई है, और वह अपने तमाम साथियों से कहेंगे कि वह भी समय पर वैक्सीन लगवाएं, ताकि बीमारी से बच सकें. अभिभावकों का कहना है कि सरकार ने जो 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है, यह काफी अच्छा है, क्योंकि हमारी ये जनरेशन ही हमारा भविष्य है और हमें अपने भविष्य को स्वस्थ रखना है. इसलिए सभी अभिभावकों को आगे आकर वैक्सीन लगवाना चाहिए. (Vaccine arrived late in Sagar vaccination center)

सागर। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन वैरिएंट के मरीजों को देखते हुए आज से पूरे देश में वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरू हो गया है. आज से पूरे मध्य प्रदेश में 15 से 18 साल के आयुवर्ग का वैक्सीनेशन शैक्षणिक संस्थाओं में शुरू किया गया है. वैक्सीन का काम सुबह नौ बजे से शुरू होना था, लेकिन सागर में वैक्सीनेशन को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया था.

सागर में वैक्सीनेशन सेंटर पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची वैक्सीन

वैक्सीन के अलावा बच्चे और स्टाफ मौके पर मौजूद

सागर के विधायक और जिला कलेक्टर एक तरफ सभी स्कूलों में पहुंचकर अभियान के तौर पर वैक्सीनेशन का शुभारंभ करा रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ शहर के उपनगर मकरोनिया इलाके में वैक्सीन को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया था. जब ईटीवी भारत की टीम दीपक मेमोरियल स्कूल पहुंची, तो वहां बच्चे और वैक्सीन लगाने वाले मेडिकल स्टाफ पहुंच गए थे, लेकिन वैक्सीन नहीं पहुंची थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की वैक्सीन लगाने वाले स्टाफ को ही वैक्सीन लेकर सेंटर पर पहुंचना है.(Children vaccination started in MP)

बच्चों में दिखा उत्साह

कोविड-19 के कहर को देखते हुए और वैक्सीन आने की खुशी और वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों में भारी उत्साह दिखा. बच्चों द्वारा डेढ घंटे इंतजार करने के बाद वैक्सीन मौके पर पहुंची और फिर वैक्सीनेशन सेंटर पर 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगनी शुरू हुई.

अस्थाई कर्मचारियों को नहीं मिला मानदेय
जब वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की देरी से पहुंचने की जानकारी इकट्ठा की गई, तो बताया गया कि वैक्सीन पहुंचाने वाले अस्थाई कर्मचारियों को लंबे समय से मानदेय नहीं दिया गया है, इसलिए उन कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है. इसी को लेकर प्रशासन ने वैक्सीनेटर को ही वैक्सीन लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने के निर्देश दिए. इसलिए सागर में वैक्सीनेशन का काम देर से शुरू हो सका. (Children vaccination in Sagar delayed)
Children Vaccination in MP started: 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग का वैक्सीनेशन जारी, आज पहले दिन 12 लाख डोज़ का लक्ष्य

अभिभावकों में दिखी जागरूकता

टीकाकरण के लिए पहुंचे छात्र-छात्रा ने बताया कि, पिछले दो साल से कोरोना महामारी का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीमारी से बचने के लिए उन्होंने पहले दिन ही वैक्सीन लगवाई है, और वह अपने तमाम साथियों से कहेंगे कि वह भी समय पर वैक्सीन लगवाएं, ताकि बीमारी से बच सकें. अभिभावकों का कहना है कि सरकार ने जो 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है, यह काफी अच्छा है, क्योंकि हमारी ये जनरेशन ही हमारा भविष्य है और हमें अपने भविष्य को स्वस्थ रखना है. इसलिए सभी अभिभावकों को आगे आकर वैक्सीन लगवाना चाहिए. (Vaccine arrived late in Sagar vaccination center)

Last Updated : Jan 3, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.