ETV Bharat / city

BSP MLA Rambai ने जननी सुरक्षा के अधिकारियों को हड़काया, तहसीलदारों ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

पथरिया विधायक रामबाई के तीखे तेवर एक बार फिर सामने आए. इस बार उन्होंने जननी एक्सप्रेस के अधिकारियों की क्लास लगा दी. साथ ही बात ना मानने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी हैं. दूसरी ओर तहसीलदारों ने रामबाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. BSP MLA Rambai,Damoh Patharia MLA Rambai

BSP MLA Rambai
विधायक रामबाई के तीखे तेवर
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 7:38 AM IST

दमोह। पथरिया से बसपा विधायक रामबाई परिहार के तेवर का सामना जननी एक्सप्रेस के अधिकारियों को करना पड़ा. जननी एक्सप्रेस में कार्यरत पायलट काम से निकाले जाने से दुखी होकर पथरिया विधायक के निवास पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने बताया कि जननी एक्सप्रेस के अधिकारियों ने पुराने पायलटों को काम से निकाल दिया है. उनकी जगह नए नवेले पायलट रखे जा रहे हैं. इसके बाद विधायक रामबाई ने जननी एक्सप्रेस के अधिकारियों को अपने निवास पर ही बुला लिया और फिर जमकर क्लास लगा डाली. (BSP MLA Rambai) (Damoh Patharia MLA Rambai)

विधायक रामबाई के तीखे तेवर

गुस्से में रामबाई: विधायक रामबाई ने कहा कि तुम लोगों को गरीब लोगों पर जरा भी रहम नहीं आता. बेईमानी और खाउखोरी करने में लगे हो. कम से कम गरीबों को तो छोड़ो. केवल यही नौटंकी करते हो, पुराने लोगों को निकाल रहे हो और नए लोगों को 25-25 हजार रुपये में भर्ती कर रहे हो. कम से कम गरीबों को, अपने वालों को तो छोड़ दो. लोग बेरोजगार घूम रहे हैं. जैसे तैसे जननी एक्सप्रेस में लग गए तो तुम लोग यहां से भी निकाल रहे हो. रामबाई का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि, जिस से बात करना है करो. अपने अधिकारियों से बात करो, नहीं तो तुम लोगों को यह महंगा पड़ जाएगा. यदि हमने छानबीन कराई तो तुम लोग भी नहीं बच पाओगे. दमोह जिले में तुमको कोई बचाने नहीं आएगा. रामबाई ने पुराने पायलटों को आश्वस्त किया कि, उन्हें काम से कोई नहीं निकाल सकता.

BSP MLA Rambai
तहसीलदारों ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

BSP MLA Rambai पथरिया विधायक बनीं टीचर, बच्चे नहीं बता पाए PM और CM का नाम तो शिक्षकों की लगाई क्लास, देखें Video


रामबाई के खिलाफ तहसीलदार: जिले के तहसीलदारों ने भी रामबाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तहसीलदारों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया. 4 दिन पूर्व रामबाई ने एक बयान देकर कहा था कि, यदि अफसर किसानों की जमीन कुर्क करने पहुंचे तो वह सही सलामत नहीं लौटेंगे. इस बयान के बाद तहसीलदारों ने कलेक्टर से मुलाकात की और ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा है कि, हम सभी सद्भाव पूर्वक कार्य करते हैं, लेकिन विधायक का यह बयान हमें आहत करने वाला है. यदि विधायक ने माफी नहीं मांगी तो प्रदेश के सभी तहसीलदार कलम बंद हड़ताल करेंगे. साथ ही मांग की है कि, रामबाई भविष्य में इस तरह का बयान ना दें. (BSP MLA Rambai) (Damoh Patharia MLA Rambai)

दमोह। पथरिया से बसपा विधायक रामबाई परिहार के तेवर का सामना जननी एक्सप्रेस के अधिकारियों को करना पड़ा. जननी एक्सप्रेस में कार्यरत पायलट काम से निकाले जाने से दुखी होकर पथरिया विधायक के निवास पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने बताया कि जननी एक्सप्रेस के अधिकारियों ने पुराने पायलटों को काम से निकाल दिया है. उनकी जगह नए नवेले पायलट रखे जा रहे हैं. इसके बाद विधायक रामबाई ने जननी एक्सप्रेस के अधिकारियों को अपने निवास पर ही बुला लिया और फिर जमकर क्लास लगा डाली. (BSP MLA Rambai) (Damoh Patharia MLA Rambai)

विधायक रामबाई के तीखे तेवर

गुस्से में रामबाई: विधायक रामबाई ने कहा कि तुम लोगों को गरीब लोगों पर जरा भी रहम नहीं आता. बेईमानी और खाउखोरी करने में लगे हो. कम से कम गरीबों को तो छोड़ो. केवल यही नौटंकी करते हो, पुराने लोगों को निकाल रहे हो और नए लोगों को 25-25 हजार रुपये में भर्ती कर रहे हो. कम से कम गरीबों को, अपने वालों को तो छोड़ दो. लोग बेरोजगार घूम रहे हैं. जैसे तैसे जननी एक्सप्रेस में लग गए तो तुम लोग यहां से भी निकाल रहे हो. रामबाई का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि, जिस से बात करना है करो. अपने अधिकारियों से बात करो, नहीं तो तुम लोगों को यह महंगा पड़ जाएगा. यदि हमने छानबीन कराई तो तुम लोग भी नहीं बच पाओगे. दमोह जिले में तुमको कोई बचाने नहीं आएगा. रामबाई ने पुराने पायलटों को आश्वस्त किया कि, उन्हें काम से कोई नहीं निकाल सकता.

BSP MLA Rambai
तहसीलदारों ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

BSP MLA Rambai पथरिया विधायक बनीं टीचर, बच्चे नहीं बता पाए PM और CM का नाम तो शिक्षकों की लगाई क्लास, देखें Video


रामबाई के खिलाफ तहसीलदार: जिले के तहसीलदारों ने भी रामबाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तहसीलदारों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया. 4 दिन पूर्व रामबाई ने एक बयान देकर कहा था कि, यदि अफसर किसानों की जमीन कुर्क करने पहुंचे तो वह सही सलामत नहीं लौटेंगे. इस बयान के बाद तहसीलदारों ने कलेक्टर से मुलाकात की और ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा है कि, हम सभी सद्भाव पूर्वक कार्य करते हैं, लेकिन विधायक का यह बयान हमें आहत करने वाला है. यदि विधायक ने माफी नहीं मांगी तो प्रदेश के सभी तहसीलदार कलम बंद हड़ताल करेंगे. साथ ही मांग की है कि, रामबाई भविष्य में इस तरह का बयान ना दें. (BSP MLA Rambai) (Damoh Patharia MLA Rambai)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.