रीवाl मुंबई से रीवा पहुंचे जोन कमिश्नर ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधियों की संपत्ति को राजसात करने और अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. अपराधियों से कैसे निपटा जाए इसके लिए कंट्रोल रूम में प्रशिक्षण दिया गया.
अवैध मादक पदार्थों का कारोबार कर अपराधी संपत्ति कमा लेते हैं और फिर इसी संपत्ति के दम पर खुद को सुरक्षित महसूस करने लगते हैं. दरअसल अपराधियों की इसी भूल को खत्म करने और नशे के रैकेट की कमर तोड़ने के लिए पुलिस नई रणनीति तैयार करने में जुटी है. जिसके लिए मुंबई से विशेष ट्रेनर को रीवा बुलाया गया है और एनडीपीएस एक्ट के जांच अधिकारी को अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
एसपी आबिद खान ने बताया यह विशेष परीक्षण जोन स्तरीय है, जिसमें चारों जिलों के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर शामिल हुए हैं. प्रशिक्षण में ट्रेनर ने ऑफिसर्स को एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों के संपत्ति को राजसात करने और अपराधियों को पकड़ने के उपाय बताए, प्रशिक्षण में रीवा जोन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.