रीवा। प्रदेश में 9 जून से शुरु हो रही 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं का रीवा में छात्रों ने विरोध किया. छात्रों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि देने की मांग करते हुए स्वामी विवेकानंद के चरणों में फूल चढ़ाकर स्थानीय बीजेपी सांसद जर्नादन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. सांसद ने भी परीक्षाओं पर रोक लगाने की बात करते हुए सीएम को पत्र लिखा है.
छात्रों का कहना है कि कोरोना संकट काल में बोर्ड परीक्षाओं से छात्रों में डर का माहौल है. 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख और आगे बढ़ाई जाए. छात्रों का कहना है कि जब तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो जाती तब तक परीक्षाएं नहीं कराई जानी चाहिए. 9 जून से होने वाली परीक्षाएं छात्रों की जान से खिलवाड़ करने की तरह है. छात्रों ने सरकार से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन्हें अन्य प्रदेशों की तरह जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग की है.
सांसद ने किया छात्रों का समर्थन
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने परीक्षाएं रोकने की छात्रों की मांगों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि इस वक्त जरुरी नहीं है कि परीक्षाएं आयोजित की जाएं. मामले में उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भी लिखा है. सांसद ने कहा कि जब तक कोरोना का प्रकोप खत्म नहीं होता तब परीक्षाएं आयोजित न कराई जाएं. ताकि किसी भी छात्र को कोई परेशानी न हो.