ETV Bharat / city

Rewa Mayor Targeted BJP: महापौर ने ली 19 पार्षदों के साथ ली शपथ, कहा- सरकारी वाहन का नहीं करूंगा उपयोग, रीवा को बनाऊंगा महानगर - Rewa Mayor swearing in ceremony

रीवा नगरीय निकाय चुनाव में नव निर्वाचित महापौर अजय मिश्रा बाबा ने 19 पार्षदों के साथ शपथ ली. (Rewa Mayor Targeted BJP) इस दौरान बाबा ने कहा कि, वह सरकारी वाहन का उपयोग नहीं करेंगे.

Rewa Mayor Targeted BJP
रीवा महापौर शपथ ग्रहण समारोह
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 7:24 AM IST

रीवा। नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर ने कांग्रेस समर्थित-19 पार्षदों के साथ मिलकर पद और गोपनीयता की शपथ ली. 2 दिन पहले बीजेपी समर्थित 26 पार्षदों ने नियम से हटकर महापौर के पहले पार्षद पद की शपथ ली थी. (Rewa Mayor Targeted BJP) इसके बाद शनिवार को शपथ लेते हुए नगर निगम के महापौर अजय मिश्रा बाबा ने सरकारी वाहन का त्याग किया है. वह अब अपने निजी वाहन से ही निगम के कार्य करेंगे. नवनिर्वाचित महापौर ने कहा कि, वह सरकारी आवास लेंगे, जहां एक कार्यालय होगा. वहीं से वे जनता की समस्याएं सुनेंगे.

रीवा महापौर शपथ ग्रहण समारोह

रीवा नगर को महानगर बनाने की कोशिश: निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब निगमों में निर्वाचित पार्षद तथा महापौर के द्वारा अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली जा रही है. इसी के तहत रीवा नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर अजय मिश्रा बाबा ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. महापौर के साथ कांग्रेस पार्टी के 19 वार्डों के पार्षदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान नगर निगम रीवा के नवनिर्वाचित महापौर ने सरकारी वाहन का त्याग करते हुए अपने निजी वाहन से चलकर निगम के कार्य करने की बात कही. नवनिर्वाचित महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा है कि, शहर का हर संभव विकास करके रीवा नगर को महानगर बनाने की ओर काम करेंगे. इसके अलावा वह जल्द ही मेयर हेल्पलाइन नंबर चालू करेंगे. इससे शहर की जनता का सीधा उनसे जुड़ाव हो सकेगा और शहर की समस्याओं को करीब से समझ सकेंगे.

Rewa Mayor Election Result: BJP को लगा जोर का झटका, 24 साल बाद फिर महापौर सीट पर कांग्रेस का कब्जा

बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना: शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित महापौर अजय मिश्रा बाबा ने पूर्व में शहर सरकार के महापौर के अलावा बिना नाम लिए पूर्व मंत्री पर जमकर निशाना साधा. अजय मिश्रा बाबा ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, "रीवा की जनता के लिए बहुत काम करने की आवश्यकता है, अभी तक हम रीवा को महानगर बनाने की स्थिति में नहीं थे. पिछले 23 सालों से भारतीय जनता पार्टी के जो महापौर थे, उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे हम रीवा को महानगर बोल सकें. विकास के नाम पर तमाम सरकारी जमीनें बेच दी गईं, शहर में बिना प्लानिंग के कार्य कराए गए हैं. बारिश के दिनों में लोगों के घरों के अंदर पानी घुस रहा है, इन सभी मुद्दों को लेकर संकल्प पत्र बनाया गया है."

रीवा। नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर ने कांग्रेस समर्थित-19 पार्षदों के साथ मिलकर पद और गोपनीयता की शपथ ली. 2 दिन पहले बीजेपी समर्थित 26 पार्षदों ने नियम से हटकर महापौर के पहले पार्षद पद की शपथ ली थी. (Rewa Mayor Targeted BJP) इसके बाद शनिवार को शपथ लेते हुए नगर निगम के महापौर अजय मिश्रा बाबा ने सरकारी वाहन का त्याग किया है. वह अब अपने निजी वाहन से ही निगम के कार्य करेंगे. नवनिर्वाचित महापौर ने कहा कि, वह सरकारी आवास लेंगे, जहां एक कार्यालय होगा. वहीं से वे जनता की समस्याएं सुनेंगे.

रीवा महापौर शपथ ग्रहण समारोह

रीवा नगर को महानगर बनाने की कोशिश: निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब निगमों में निर्वाचित पार्षद तथा महापौर के द्वारा अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली जा रही है. इसी के तहत रीवा नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर अजय मिश्रा बाबा ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. महापौर के साथ कांग्रेस पार्टी के 19 वार्डों के पार्षदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान नगर निगम रीवा के नवनिर्वाचित महापौर ने सरकारी वाहन का त्याग करते हुए अपने निजी वाहन से चलकर निगम के कार्य करने की बात कही. नवनिर्वाचित महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा है कि, शहर का हर संभव विकास करके रीवा नगर को महानगर बनाने की ओर काम करेंगे. इसके अलावा वह जल्द ही मेयर हेल्पलाइन नंबर चालू करेंगे. इससे शहर की जनता का सीधा उनसे जुड़ाव हो सकेगा और शहर की समस्याओं को करीब से समझ सकेंगे.

Rewa Mayor Election Result: BJP को लगा जोर का झटका, 24 साल बाद फिर महापौर सीट पर कांग्रेस का कब्जा

बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना: शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित महापौर अजय मिश्रा बाबा ने पूर्व में शहर सरकार के महापौर के अलावा बिना नाम लिए पूर्व मंत्री पर जमकर निशाना साधा. अजय मिश्रा बाबा ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, "रीवा की जनता के लिए बहुत काम करने की आवश्यकता है, अभी तक हम रीवा को महानगर बनाने की स्थिति में नहीं थे. पिछले 23 सालों से भारतीय जनता पार्टी के जो महापौर थे, उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे हम रीवा को महानगर बोल सकें. विकास के नाम पर तमाम सरकारी जमीनें बेच दी गईं, शहर में बिना प्लानिंग के कार्य कराए गए हैं. बारिश के दिनों में लोगों के घरों के अंदर पानी घुस रहा है, इन सभी मुद्दों को लेकर संकल्प पत्र बनाया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.