रीवा। रीवा जिले के एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पोल्ट्री फार्म में सरपंच के पति को करंट का झटका देकर जिंदा जला दिया गया. घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. (Rewa Sarpanch Husband Murder) परिजनों का आरोप है कि, चुनावी रंजिश के चलते उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है. घटना गुरुवार रात की है. शुक्रवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली. इसके बाद एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई. टीम की जांच में पाया गया कि, घटनास्थल पर विद्युत केबल पड़ी थी, शव कुर्सी पर था. शव के साथ कुर्सी भी जल गई. पुलिस और एफएसएल की टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं.
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम: रातभर घर नहीं पहुंचने पर परिजन शुक्रवार की सुबह पोल्टी फार्म पहुंचे. घटना स्थल पर सरपंच पति का शव जली हुई अवस्था में पड़ा था. बताया जा रहा हैं कि पहले सरपंच पति को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया गया. बाद में पेट्रोल डालकर शव को आग लगा दी गई. ऐसे में तुरंत डायल 100 व जनेह पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. सुरक्षा के लिहाज से आसपास के थानों का पुलिस बल बुला लिया गया. आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर हत्या की गई है. (Rewa Sarpanch Husband Murder)
विधायक ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: सरपंच पति को जिंदा जला देने की जानकारी से सैकड़ों समर्थक पोल्ट्री फार्म में पहुंच गए. एएसपी विवेक कुमार ने ग्रामीणों को समझाइश देकर जल्द आरोपियों को पकड़े जाने का आश्वासन दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद त्योंथर से भाजपा विधायक शायामलाल द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए. विधायक ने कहा की सरपंच पति जितेंद्र सिंह की जिस तरह पेट्रोल और डीजल डालकर आग लगाकर बेरहमी से हत्या की गई है. इस तरह की घटनाएं उनके विधानसभा में पहले कभी नहीं हुई है. विधायक ने मामले पर जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना को लेकर एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि, मौके पर पुलिस बल तैनात की गई है. एफएसएल टीम के साथ मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी. मामले में साइबर सेल की मदत ली जा रही है.