रीवा। मऊगंज थाना पुलिस ने युवती की हत्या का खुलासा किया है. (Rewa police solved Girl murder case) युवती का हत्यारा कोई और नहीं उसका प्रेमी ही निकला. मामला एक सप्ताह पुराना है. नईगढ़ी थाना क्षेत्र निवासी युवती की लाश संदिग्ध परिस्थियों में मऊगंज थाना क्षेत्र स्थित एक खेत से बरामद हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर एक बैग, दुपट्टे से लगा फंदा और प्रेमी के नाम का लव लेटर बरामद किया था. मामले की जांच के बाद हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह था मामला: युवती 20 तारीख की शाम अचानक घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने उसकी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था. बाद में युवती की गुमशुदगी की शिकायत नईगढ़ी थाने में की गई थी. इसके बाद पुलिस युवती की तलाश में जुट गई. दूसरे दिन देर शाम युवती का शव मऊगंज थाना क्षेत्र के फूल गांव स्थित एक खेत से बरामद हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदा युवती के परिजनों को बुला कर शव की शिनाख्त की. इसके बाद मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था. इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि-
रीवा: शादी से ठीक 15 दिन पहले जंगल में मिला युवती का जला शव
युवती अपने प्रेमी पर लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी. इस बात से परेशान होकर प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया. 20 मई की शाम युवती अपने प्रेमी से शादी करने के लिए घर से निकली थी. जरूरी दस्तावेज और पैसे भी साथ में ली थी. युवती के प्रेमी ने उसकी हत्या करके युवती के पास में रखे पैसे भी छीन लिया था.
- नवीन दुबे, एसडीओपी, मऊगंज
एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने युवती को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी मारकर की हत्या