रीवा। नगर निगम क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके इस लिहाज से शहर में अलग-अलग जोन बनाए गए हैं. (Rewa Nagar Nigam Zone Office) यहां लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है. इसके बाद भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. कार्यालय में बैठने वाले अधिकारी या तो बैठते ही नहीं या फिर काम को आज-कल करने की बात कह कर टाल देते हैं. अधिकारियों की इस लापरवाही को लेकर वार्ड क्रमांक-40 की नव निर्वाचित बीजेपी पार्षद नीलू कटारिया के साथ समर्थक आंदोलन करने लगे. इतना ही नहीं समर्थकों ने अधिकारी के कार्यालय की दीवार पर लापता होने का पोस्टर भी चस्पा कर दिया.
अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी: शहर के वार्ड क्रमांक-40 की नवनिर्वाचित पार्षद नीलू कटारिया वार्ड वासियों के साथ निगम के जोन क्रमांक-4 पहुंची तो यहां अधिकारी तो नहीं मिले, लेकिन एसी और पंखा चालू था. अधिकारियों के ना मिलने के कारण इनके समर्थक नाराज हो गए और निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. (Rewa Nagar Nigam Poster) इतना ही नहीं जब अधिकारी नहीं मिले तो लापता का पोस्टर चस्पा कर दिया.
रीवा में सड़क निर्माण के दौरान टूटी पाइप लाइन, घरों में घुटने तक भरा पानी, देखें वीडियो
अधिकारियों पर आरोप: पार्षद ने बताया कि 3 दिनों से वह अधिकारियों से मिलने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन ना तो वह कार्यालय पर मिल रहे हैं और ना ही मिलने का समय दे पा रहे हैं. इसलिए वार्ड के लोगों ने लापता का पोस्टर लगा दिया है. पार्षद द्वारा अधिकारियों पर आरोप लगाया जा रहा है कि, वार्ड क्रमांक 40 में राशन कार्ड और आवास योजना में धांधली की जा रही है. काम कराने के लिए गरीब जनता से पैसों की मांग की जा रही है.