ETV Bharat / city

Rewa Mayor Election Result: BJP को लगा जोर का झटका, 24 साल बाद फिर महापौर सीट पर कांग्रेस का कब्जा - Madhya Pradesh Municipal Election Phase 2 Result 2022 Live Updates

रीवा मेयर चुनाव की मतगणना में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा जीत हासिल हुई है, इसी के साथ भाजपा को जोर का झटका लगा है. (Rewa Mayor Election Result) (mp urban body election 2022)

Rewa Mayor Election Result live
रीवा मेयर चुनाव 2022 कांग्रेस उम्मीदवार अजय मिश्रा जीते
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 1:58 PM IST

रीवा। मेयर पद के लिए चुनावी अखाड़े में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने तकरीबन 9000 हजार वोट से जीत हासिल कर ली, जबकि बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास को करारी हार का सामना करना पड़ा. पॉलिटेक्निक कालेज में आज सुबह 9 बजे से चल रही मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी शुरू से ही आगे चल रहे थे. (Rewa Mayor Election Result) (mp urban body election 2022)

24 साल बाद फिर कांग्रेस का कब्जा: करीब 24 वर्षों के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने मेयर की कुर्सी पर अपना कब्जा किया है, इसके पहले दो दशकों से यहां बीजेपी महापौर का कब्जा था. बता दें कि अजय मिश्रा बाबा ने विकास को अपना मुद्दा बनाया था, जिसके बाद उन्हें जनता का साथ मिला और अजय मिश्रा ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाकर अपना खाता खोलने में कामियाबी हासिल की.

mp urban body election 2022
रीवा में था दिलचस्प मुकाबला

रीवा में था दिलचस्प मुकाबला: रीवा में 12 नगर परिषदों के अलावा नगर पालिका परिषदों का चुनाव इस बार बेहद ही दिलचस्प था, यहां मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से अजय मिश्रा बाबा, भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रबोध व्यास तो वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से दीपक सिंह को मेयर पद के लिए चुनावी मैदान पर उतारा गया था. (MP Mayor Election 2022)

Kamal Nath Lost his Bastion: कमलनाथ अपने की गढ़ में हो गए 'अनाथ', जानिए नगर पालिका चुनाव में हार का पूरा गणित

रीवा में 62.07% हुआ था मतदान: रीवा नगर निगम के 1,71,229 मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना था, जिनमें 88,950 पुरूष, 82,267 महिला और 12 अन्य मतदाता शामिल थे. नगर निगम चुनाव का कुल मतदान 76% हुआ था, वहीं रीवा नगर निगम के चुनाव में कुल 62.07 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. इसमें 1 लाख 6 हजार 174 मतदताओं ने अपने मत का उपयोग कर शहर की सरकार बनने में अपना योगदान दिया था.

रीवा। मेयर पद के लिए चुनावी अखाड़े में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने तकरीबन 9000 हजार वोट से जीत हासिल कर ली, जबकि बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास को करारी हार का सामना करना पड़ा. पॉलिटेक्निक कालेज में आज सुबह 9 बजे से चल रही मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी शुरू से ही आगे चल रहे थे. (Rewa Mayor Election Result) (mp urban body election 2022)

24 साल बाद फिर कांग्रेस का कब्जा: करीब 24 वर्षों के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने मेयर की कुर्सी पर अपना कब्जा किया है, इसके पहले दो दशकों से यहां बीजेपी महापौर का कब्जा था. बता दें कि अजय मिश्रा बाबा ने विकास को अपना मुद्दा बनाया था, जिसके बाद उन्हें जनता का साथ मिला और अजय मिश्रा ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाकर अपना खाता खोलने में कामियाबी हासिल की.

mp urban body election 2022
रीवा में था दिलचस्प मुकाबला

रीवा में था दिलचस्प मुकाबला: रीवा में 12 नगर परिषदों के अलावा नगर पालिका परिषदों का चुनाव इस बार बेहद ही दिलचस्प था, यहां मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से अजय मिश्रा बाबा, भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रबोध व्यास तो वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से दीपक सिंह को मेयर पद के लिए चुनावी मैदान पर उतारा गया था. (MP Mayor Election 2022)

Kamal Nath Lost his Bastion: कमलनाथ अपने की गढ़ में हो गए 'अनाथ', जानिए नगर पालिका चुनाव में हार का पूरा गणित

रीवा में 62.07% हुआ था मतदान: रीवा नगर निगम के 1,71,229 मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना था, जिनमें 88,950 पुरूष, 82,267 महिला और 12 अन्य मतदाता शामिल थे. नगर निगम चुनाव का कुल मतदान 76% हुआ था, वहीं रीवा नगर निगम के चुनाव में कुल 62.07 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. इसमें 1 लाख 6 हजार 174 मतदताओं ने अपने मत का उपयोग कर शहर की सरकार बनने में अपना योगदान दिया था.

Last Updated : Jul 20, 2022, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.