ETV Bharat / city

Rewa Mayor Election: 24 साल बाद मेयर की कुर्सी पर कांग्रेस का कब्जा, जीत के बाद अजय मिश्रा 'बाबा' का बयान, कहा- यातायात में सुधार पहली प्राथमिकता - एमपी निकाय चुनाव परिणाम रीवा

रीवा मेयर पद के लिए चुनावी अखाड़े में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने तकरीबन 9000 हजार वोट से जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास को करारी हार का सामना करना पड़ा. (Rewa Mayor Election Result) (mp urban body election 2022)

Rewa Mayor Election
जीत के बाद अजय मिश्रा 'बाबा' का बयान
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 4:00 PM IST

रीवा। नगरीय निकाय का मेयर चुनाव इस बार बेहद ही दिलचस्प रहा. कांग्रेस के मेयर प्रत्यासी अजय मिश्रा बाबा ने बेजेपी मेयर प्रत्यासी प्रबोध व्यास को 10 हजार 282 वोट से हराकर इतिहास रच दिया है. (Rewa Nagar Nigam Result 2022) पिछले 24 वर्षों से रीवा की मेयर सीट भजापा के कब्जे में थी. (Rewa MP Municipal Poll Results 2022) इसके अलावा रीवा में 8 विधानसभा और संसदीय सीट में भी भाजपा का ही कब्जा है. (MP Mayor Election 2022) ऐसे में रीवा से कांग्रेस का मेयर चुनाव जीतना आसान नही था, लेकिन कांग्रेस प्रत्यासी अजय मिश्रा बाबा ने बीजेपी प्रत्यासी प्रबोध व्यास को हराकर भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले रीवा में मेयर की कुर्सी हासिल कर बीजेपी को विधानसभा चुनाव के लिए खुली चुनौती दे दी है.

यातायात में सुधार पहली प्राथमिकता: ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि, (Rewa Ajay mishra baba) पिछले कई वर्षों से वह कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ जनता के हित की लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं. इस चुनाव में रीवा की जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिला. (Rewa Urban Body Election 2022) नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए जो भी गड़बड़ी बीजेपी ने की थी. उसे जनता के सामने उजागर किया. (MP Nikay Chunav Result 2022) सड़क से आंदोलन कर वह इस मुकाम पर पहुंचे और उन्हें रीवा की जनता ने अपना मेयर चुना.(MP Election Result) यातायात व्यवस्था को लेकर अजय मिश्रा बाबा का कहना है कि, जल्द व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. इसके अलावा शहर के अधूरे विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा.

Rewa Mayor Election Result: BJP को लगा जोर का झटका, 24 साल बाद फिर महापौर सीट पर कांग्रेस का कब्जा

24 साल बाद कांग्रेस का कब्जा: करीब 24 वर्षों के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने मेयर की कुर्सी पर अपना कब्जा किया है, इसके पहले दो दशकों से यहां बीजेपी महापौर का कब्जा था. (MP Civic Body Election Result) बता दें कि अजय मिश्रा बाबा ने विकास को अपना मुद्दा बनाया था, (Rewa Mayor Election Result) जिसके बाद उन्हें जनता का साथ मिला और अजय मिश्रा ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाकर अपना खाता खोलने में कामियाबी हासिल की.

रीवा। नगरीय निकाय का मेयर चुनाव इस बार बेहद ही दिलचस्प रहा. कांग्रेस के मेयर प्रत्यासी अजय मिश्रा बाबा ने बेजेपी मेयर प्रत्यासी प्रबोध व्यास को 10 हजार 282 वोट से हराकर इतिहास रच दिया है. (Rewa Nagar Nigam Result 2022) पिछले 24 वर्षों से रीवा की मेयर सीट भजापा के कब्जे में थी. (Rewa MP Municipal Poll Results 2022) इसके अलावा रीवा में 8 विधानसभा और संसदीय सीट में भी भाजपा का ही कब्जा है. (MP Mayor Election 2022) ऐसे में रीवा से कांग्रेस का मेयर चुनाव जीतना आसान नही था, लेकिन कांग्रेस प्रत्यासी अजय मिश्रा बाबा ने बीजेपी प्रत्यासी प्रबोध व्यास को हराकर भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले रीवा में मेयर की कुर्सी हासिल कर बीजेपी को विधानसभा चुनाव के लिए खुली चुनौती दे दी है.

यातायात में सुधार पहली प्राथमिकता: ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि, (Rewa Ajay mishra baba) पिछले कई वर्षों से वह कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ जनता के हित की लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं. इस चुनाव में रीवा की जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिला. (Rewa Urban Body Election 2022) नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए जो भी गड़बड़ी बीजेपी ने की थी. उसे जनता के सामने उजागर किया. (MP Nikay Chunav Result 2022) सड़क से आंदोलन कर वह इस मुकाम पर पहुंचे और उन्हें रीवा की जनता ने अपना मेयर चुना.(MP Election Result) यातायात व्यवस्था को लेकर अजय मिश्रा बाबा का कहना है कि, जल्द व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. इसके अलावा शहर के अधूरे विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा.

Rewa Mayor Election Result: BJP को लगा जोर का झटका, 24 साल बाद फिर महापौर सीट पर कांग्रेस का कब्जा

24 साल बाद कांग्रेस का कब्जा: करीब 24 वर्षों के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने मेयर की कुर्सी पर अपना कब्जा किया है, इसके पहले दो दशकों से यहां बीजेपी महापौर का कब्जा था. (MP Civic Body Election Result) बता दें कि अजय मिश्रा बाबा ने विकास को अपना मुद्दा बनाया था, (Rewa Mayor Election Result) जिसके बाद उन्हें जनता का साथ मिला और अजय मिश्रा ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाकर अपना खाता खोलने में कामियाबी हासिल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.