रीवा। जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपने कथित प्रेमी के भ्रम जाल में फंस कर आत्मघाती कदम उठा लिया. युवती ने प्रेमी की धमकी भरे फोन से तंग आकर अपने शरीर पर केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली. परिजनों ने गंभीर अवस्था में उसे शहर के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर अब वह जिंदगी मौत से जंग लड़ रही है. बताया जा रहा है कि युवती के प्रेमी ने उसकी शादी तुड़वाने के लिए ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से परेशान होकर उसने खुद को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
प्रेमी ने किया ब्लैकमेल तो युवती ने लगाई आग: गुढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती, सतना जिले में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी करती थी, जहां एक युवक से उसकी दोस्ती हुई. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया, लेकिन युवती के घरवालों ने इसी दशहरे वाले दिन युवती की शादी दूसरी जगह फिक्स कर दी. जिसके बाद युवती के प्रेमी ने लगातार उसे परेशान करना शुरू कर दिया. जहां युवती की शादी फिक्स हुई थी वहां भी उसका प्रेमी दोनों के प्रेम संबंधों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. प्रेमी के ब्लैकमेलिंग वाले रवैए से परेशान होकर युवती ने आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद के ऊपर केरोसीन तेल डालकर आग लगा ली.
युवती की हालत गंभीर: बताया जा रहा है कि घटना के वक्त युवती अपने कमरे में अकेली थी. जब घटना की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर अब बर्न यूनिट में डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है. युवती की हालत गंभीर बनी हुई है.
हैवान पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, केरोसिन डालकर लगाई आग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
शादी तुड़वाने युवक कर रहा था ब्लैकमेल: युवती के परिजनों का कहना है कि दशहरे के दिन लड़के वाले उसे देखने आए थे. उसी दौरान उसका रिश्ता पक्का हो गया था. जिसकी भनक सतना में रहने वाले कथित प्रेमी को हुई तो उसने पहले तो युवती के घरवालों को अपने साथ युवती की अश्लील तस्वीरों के बारे में जानकारी देते हुए ब्लैकमेल किया. जब वह लोग उसकी धमकी में नहीं आए तो उसने युवती के ससुराल वालों को अश्लील तस्वीरों के बारे में बता कर ब्लैकमेल करने लगा.
युवती के हुए मजिस्ट्रियल बयान: घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल ने बताया है कि गुढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती है जिसने खुद को आग के हवाले किया था. एसजीएमएच हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जानकारी मिलने के बाद गुढ़ थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. युवती का मजिस्ट्रीयल बयान हुआ है. युवती के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
(Rewa Crime News) (Boyfriend was blackmailing Girl in Rewa) (Girl burn herself by pouring kerosene)