रीवा। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो गई थी. पूरे रस्मों रिवाज के साथ दुल्हन के हाथों में मेहंदी रचाई गई, मैरिज गार्डन में मंडप सजाया गया, बारातियों के स्वागत के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए गए. चारों तरफ हंसी-खुशी का माहौल था. तय समय पर दूल्हा और बाराती पहुंचे. जैसे ही जयमाला के लिए दुल्हन स्टेज पर चढ़ी तो उसने नशे में धुत दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. यह पूरा मामला रीवा के समान थाना क्षेत्र के गुलाब नगर का है. यहां एक लड़की ने शराबी दूल्हे को सबक सिखाते हुए घर आई बारात को वापस लौटा दिया. (Angry Bride rewa )
दूल्हे ने मंडप में मचाया उत्पात: मंडप में हंगामे के दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने समारोह में खर्च हुई राशि वापस लेने की जिद पर अड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. घटना आशियाना मैरिज गार्डन की है. गुलाब नगर निवासी विमल दुबे की पुत्री का विवाह नेहरू नगर में पीयूष मिश्रा के साथ होना था. सोमवार की रात गाजे-बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से बारात मैरिज गार्डन पहुंची. द्वारचार के दौरान दूल्हे की हरकत देख घराती पक्ष के लोग दंग थे. द्वारचार के बाद दूल्हा जब जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंचा तो वह लड़खड़ाने लगा. अपनी तलवार को बार-बार म्यान से बाहर निकलता और अंदर डालता. इस दौरान दूल्हे ने सब के सामने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. दूल्हे के नशे में होने के कारण सामने खड़ी दुल्हन यह सहन नहीं कर पाई. माला तोड़कर उसने शादी करने से इनकार कर दिया.
निकलने वाली थी बारात, घोड़ी चढ़ने से पहले ही उठा ले गई पुलिस, जानें क्या है मामला
लड़की पक्ष ने मांगी शादी में खर्च हुई रकम: बारात घर में हुई घटना की सूचना लड़की पक्ष के लोगों ने समान थाना पुलिस को दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लड़की पक्ष वालों ने पुलिस को दूल्हे की हरकत की जानकारी दी. इस दौरान बारात घर में दूल्हे पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष से शादी समारोह को फिर से शुरू कराने की कोशिश की. लेकिन इनकी बात को दुल्हन ने मानने से इनकार कर दिया. रातभर दूल्हे पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष को मनाते रहे. लेकिन बात नही बन पाई. लड़की पक्ष के लोग ने शादी समारोह में खर्च हुए 5 लाख रुपये की रकम वापस लड़के पक्ष से लेने की जिद पर अड़ गए. दूसरे दिन सुबह बिना दुल्हन के बारात वापस लौट गई.
दूल्हा और दूल्हन कितने समझदार, शादी से पहले ये खास 'कुंडली' हो रही तैयार
आपसी समझौता कराने में जुटी पुलिस: मामले में दूल्हे और उसके परिजन कैमरे के सामने बोलने से बचते नजर आए. समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता का कहना है कि, "मैरिज गार्डन में यह शादी सोमवार को होनी थी. शादी समारोह में दूल्हा शराब के नशे में था. लोगों से अभद्रता कर रहा था. इसके चलते लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की पक्ष के लोगों ने शिकायत की है. दोनों पक्ष के बीच आपसी समझौता करने की कोशिश की जा रही है".