ETV Bharat / city

150 crore corruption in Sirmaur समाज सेवी बीके माला ने लगाया गंभीर आरोप, विधायक और CEO के वायरल ऑडियो का मामला - सिरमौर में 150 करोड़ का भ्रष्टाचार

बीजेपी विधायक और सिरमौर जनपद सीईओ का वायरल ऑडियो रीवा जिले में फिर सुर्खियों में आ गया है. समाजसेवी बीके माला ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए सिरमौर जनपद में 150 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. 150 crore corruption in Sirmaur , Rewa BJP MLA and Janapad CEO viral audio

Rewa BJP MLA and Janapad CEO viral audio case allegation of 150 crore corruption in Sirmaur demand for judicial probe
बीजेपी विधायक और सिरमौर जनपद सीईओ का वायरल ऑडियो फिर चर्चा में
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 8:21 PM IST

रीवा। सिरमौर विधानसभा से बीजेपी विधायक और सिरमौर जनपद सीईओ के बीच फोन पर हुई बहस के ऑडियो वायरल का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. ऑडियो वायरल होने बाद सीइओ पर जानलेवा हमला भी हुआ था. रविवार को समाजसेवी बीके माला ने पत्रकारवार्ता कर विधायक और जनपद सीईओ के बीच हुई बातचीत के वायरल ऑडियो को संदिग्ध बताते हुए कहा है की ऑडियो की जांच करवाई जाए जिससे यह साफ हो जाएगा की जनपद सिरमौर में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है. समाज सेवी बीके माला का आरोप है की जनपद सिरमौर में 150 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है.

समाज सेवी बीके माला ने लगाया गंभीर आरोप

बीजेपे विधायक और सीईओ के वायरल ऑडियो ने फिर पकड़ा तूल: समाज सेवी बीके माला ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी और जनपद सीईओ एसके मिश्रा के बीच हुई बातचीत के वायरल ऑडियो की जांच कराए जाने की मांग की है. माला कहना है कि "सेमरिया विधायक और सिरमौर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के बीच बहस का जो ऑडियो वायरल हुआ है इसके जो अंश सामने आए है उससे पूर्णतः प्रमाणित होता है की दोनों लोगों का किसी गंभीर विषय में मतभेद है. ऑडियो वायरल होने के कुछ घंटे बाद ही कार्यपालन अधिकारी एस के मिश्रा के साथ मारपीट हुई. वायरल ऑडियो में सीइओ जनपद बार-बार यह जिक्र कर रहे हैं कि आपके कहने पर ग्राम पंचायत के कार्यों का बिना काम कराए ही मूल्यांकन किया गया है आपके आदमियों की हमारे द्वारा मदद की गई है. दोनो के बीच हुई बातचीत दौरान आपसी मतभेद भी उजागर हुआ है".

Rewa BJP MLA
सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी

Rewa Attack on CEO भाजपा विधायक और जनपद सीईओ की तू तू मैं मैं का ऑडियो वायरल, जानें सीईओ पर हुए हमले की क्या थी वजह

सिरमौर जनपद में 150 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप: समाज सेवी बीके माला ने कहा की विधायक और सीइओ दोनो के द्वारा वायरल ऑडियो की पुष्टि कर दी गई है, जिससे यह प्रमाणित होता है की ऑडियो में जो भी बातचीत है वह इन्हीं दोनो के बीच की है. वायरल ऑडियो की बातचीत अतिसंवेदनशील है जिसमें ग्राम पंचायत को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. समाजसेवी ने कहा की हमारे जांच के अनुसार सेमरिया और सिरमौर में लगभग 150 करोड़ का व्यापक स्तर में भ्रष्टाचार किया गया है.

वायरल ऑडियो की हो न्यायिक जांच: समाजसेवी बीके माला ने पूरे मामले सहित और वायरल ऑडियो की न्यायिक जांच की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही है. माला ने कहा कि इस मामले की शिकायत आर्थिक अपराध ब्यूरो के अलावा सदन और मुख्यमंत्री से की जाएगी ताकि इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच हो. (150 crore corruption in Sirmaur) (Rewa BJP MLA and Janapad CEO viral audio)

रीवा। सिरमौर विधानसभा से बीजेपी विधायक और सिरमौर जनपद सीईओ के बीच फोन पर हुई बहस के ऑडियो वायरल का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. ऑडियो वायरल होने बाद सीइओ पर जानलेवा हमला भी हुआ था. रविवार को समाजसेवी बीके माला ने पत्रकारवार्ता कर विधायक और जनपद सीईओ के बीच हुई बातचीत के वायरल ऑडियो को संदिग्ध बताते हुए कहा है की ऑडियो की जांच करवाई जाए जिससे यह साफ हो जाएगा की जनपद सिरमौर में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है. समाज सेवी बीके माला का आरोप है की जनपद सिरमौर में 150 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है.

समाज सेवी बीके माला ने लगाया गंभीर आरोप

बीजेपे विधायक और सीईओ के वायरल ऑडियो ने फिर पकड़ा तूल: समाज सेवी बीके माला ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी और जनपद सीईओ एसके मिश्रा के बीच हुई बातचीत के वायरल ऑडियो की जांच कराए जाने की मांग की है. माला कहना है कि "सेमरिया विधायक और सिरमौर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के बीच बहस का जो ऑडियो वायरल हुआ है इसके जो अंश सामने आए है उससे पूर्णतः प्रमाणित होता है की दोनों लोगों का किसी गंभीर विषय में मतभेद है. ऑडियो वायरल होने के कुछ घंटे बाद ही कार्यपालन अधिकारी एस के मिश्रा के साथ मारपीट हुई. वायरल ऑडियो में सीइओ जनपद बार-बार यह जिक्र कर रहे हैं कि आपके कहने पर ग्राम पंचायत के कार्यों का बिना काम कराए ही मूल्यांकन किया गया है आपके आदमियों की हमारे द्वारा मदद की गई है. दोनो के बीच हुई बातचीत दौरान आपसी मतभेद भी उजागर हुआ है".

Rewa BJP MLA
सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी

Rewa Attack on CEO भाजपा विधायक और जनपद सीईओ की तू तू मैं मैं का ऑडियो वायरल, जानें सीईओ पर हुए हमले की क्या थी वजह

सिरमौर जनपद में 150 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप: समाज सेवी बीके माला ने कहा की विधायक और सीइओ दोनो के द्वारा वायरल ऑडियो की पुष्टि कर दी गई है, जिससे यह प्रमाणित होता है की ऑडियो में जो भी बातचीत है वह इन्हीं दोनो के बीच की है. वायरल ऑडियो की बातचीत अतिसंवेदनशील है जिसमें ग्राम पंचायत को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. समाजसेवी ने कहा की हमारे जांच के अनुसार सेमरिया और सिरमौर में लगभग 150 करोड़ का व्यापक स्तर में भ्रष्टाचार किया गया है.

वायरल ऑडियो की हो न्यायिक जांच: समाजसेवी बीके माला ने पूरे मामले सहित और वायरल ऑडियो की न्यायिक जांच की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही है. माला ने कहा कि इस मामले की शिकायत आर्थिक अपराध ब्यूरो के अलावा सदन और मुख्यमंत्री से की जाएगी ताकि इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच हो. (150 crore corruption in Sirmaur) (Rewa BJP MLA and Janapad CEO viral audio)

Last Updated : Aug 21, 2022, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.