ETV Bharat / city

अज्ञात बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आंख में मिर्च पाऊडर डालकर किया हमला, जांच में जुटे अधिकारी - रीवा न्यूज

रीवा में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना सामने आई है. यहां डयूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाऊडर डालकर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

rewa news
पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:25 AM IST

रीवा। एक तरफ इस मुश्किल वक्त में पुलिसकर्मी लगातार अपनी डयूटी करने में जुटे है, तो कुछ बदमाश उनकी परेशानियां बढ़ा रहे हैं. रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत निपनिया चेक पोस्ट पर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया. जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के ऊपर तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया और चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर मौके से फरार हो गए.

रीवा में पुलिसकर्मियों पर हमला

घटना के बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी है. लॉकडाउन के चलते अवैध नशे का कारोबार करने वाले बदमाश सक्रिय हैं. इस घटना की शक ऐसे ही बदमाशों पर जताया जा रहा है. पुलिसकर्मी ने बताया कि वे जिस वक्त डयूटी पर थे, तभी तीन बाइकों में सवार आधा दर्जन युवक वहां पहुंच गए. जब पुलिसकर्मी ने उनकी तलाशी लेनी चाही, तो बाइक सवार बदमाशों ने अपनी जेब में रखा मिर्च पाउडर पुलिस कर्मियों की आंखों पर मारकर मौके से फरार हो गए. घटना रात तकरीबन 9 बजे की है.

घटना के बाद कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस के बड़े अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद शहर में नाकेबंदी कर अपराधियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि, आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

रीवा। एक तरफ इस मुश्किल वक्त में पुलिसकर्मी लगातार अपनी डयूटी करने में जुटे है, तो कुछ बदमाश उनकी परेशानियां बढ़ा रहे हैं. रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत निपनिया चेक पोस्ट पर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया. जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के ऊपर तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया और चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर मौके से फरार हो गए.

रीवा में पुलिसकर्मियों पर हमला

घटना के बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी है. लॉकडाउन के चलते अवैध नशे का कारोबार करने वाले बदमाश सक्रिय हैं. इस घटना की शक ऐसे ही बदमाशों पर जताया जा रहा है. पुलिसकर्मी ने बताया कि वे जिस वक्त डयूटी पर थे, तभी तीन बाइकों में सवार आधा दर्जन युवक वहां पहुंच गए. जब पुलिसकर्मी ने उनकी तलाशी लेनी चाही, तो बाइक सवार बदमाशों ने अपनी जेब में रखा मिर्च पाउडर पुलिस कर्मियों की आंखों पर मारकर मौके से फरार हो गए. घटना रात तकरीबन 9 बजे की है.

घटना के बाद कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस के बड़े अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद शहर में नाकेबंदी कर अपराधियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि, आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.