रीवा। लोकायुक्त की टीम ने हनुमना में कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी तहसील के पहाड़ी सर्किल में पदस्थ था, जिसने स्थगन निरस्त करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. फरियादी के वकील ने 2 हजार की राशि देकर बची हुई राशि बाद में देने की बात कह कर लोकायुक्त विभाग से शिकायत कर दी. जहां 5 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकयुक्त की टीम ने नायब तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह मरावी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. (Naib Tehsildar arrested by rewa lokayukta police)
![Naib Tehsildar arrested by lokayukta police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-rew-01-lokayukt-karyawahi-pkg-mp10040mp4_26032022155706_2603f_1648290426_779.jpg)
यह है पूरा मामला : फरियादी आनंद कुमार पांडे के वकील अश्वनी कुमार द्विवेदी ने बताया की नायब तहसीलदार ने जमीन का स्थगन निरस्त करने के लिए 7 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसे 2 हजार की रकम दे दी गई थी. बचे हुए 5 हज़ार रुपये देने थे. बाद में नायब तहसीलदार के खिलाफ लोकयुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत मिलने के बाद आज लोकयुक्त पुलिस की 15 सदस्यीय टीम ने नायब तहसीलदार के कक्ष से 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
कई बार मिल चुकी थी शिकायत : रिश्वतखोर नायब तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह मरावी की शिकायत लोकायुक्त विभाग को कई बार मिल चुकी थी. लेकिन यह शातिर पकड़ में नहीं आता था. इस बार टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.