रीवा। नगरीय निकाय चुनाव (mp urban body elections) को लेकर चुनावी शोरगुल थम चुका है. रीवा में दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को कराया जाएगा. मंगलवार के दिन शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College Rewa) से मतदान सामग्री और EVM का वितरण किया जा रहा है. नगर निगम में 171229 मतदाता चुनावी मैदान पर उतरे हैं. सभी 13 मेयर प्रत्याशियों में से 1 और 217 पार्षद प्रत्याशियों में से 45 पार्षदों का भाग्य बुधवार के दिन मतदाता तय करेंगे. इसके बाद प्रत्याशियों की किस्मत का ताला 20 जुलाई को खुलेगा.
EVM में कैद होगा प्रत्याशियों का भाग्य: जिला निर्वाचन की ओर से मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. मतदान के एक दिन पूर्व मंगलवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दल के साथ मतदान समाग्री और EVM मशीनें पोलिंग बूथों के लिए रवाना की जाएंगी. रीवा नगर निगम क्षेत्र में कुल 232 मतदान केंद्र बनाए गए है. अगर बात की जाए रीवा नगर के मतदाताओं की तो यहां 171229 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे. इनमें 88950 पुरूष, 82267 महिला तथा 12 अन्य मतदाता शामिल हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम: दूसरे चरण के चुनाव में महापौर पद के लिए 13 तथा पार्षद पद के लिए 45 वार्डों में 217 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 तथा वार्ड क्रमांक 35 में सबसे अधिक 9-9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इसी तरह वार्ड क्रमांक-2 तथा 31 में सबसे कम मात्र 2-2 उम्मीदवार अपना भाग्य चुनावी मैदान पर आजमा रहे है. चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से कड़े प्रबंध किए गए हैं. प्रत्येक बूथ में पर्याप्त बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही विपरीत स्थिति से निपटने के लिए मोबाइल पार्टी गठित की गई है. यह टीम लगातार क्षेत्रों का भ्रमण करेगी. इसके अलावा कलेक्टर मनोज पुष्प सहित एसपी नवनीत भसीन भी चुनावी व्यवस्था पर लगातार नजर बनाए रखेंगे.