ETV Bharat / city

रीवा: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने वाली शेफ लता टंडन की निज़ी जिंदगी दांव पर, पढ़िए क्यों

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाने वाली रीवा की शेफ लता टंडन घरेलू हिंसा की शिकार हुई हैं. उन्होंने अपने पति मोहित टंडन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि उनके पति का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके चलते मोहित उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहा है. इतना ही नहीं वह उनके साथ घिनौनी हरकत पर भी कई बार उतारु हो जाता है. (Lata Tandon a victim of domestic violence)

Lata Tandon a victim of domestic violence
शेफ लता टंडन हुई घरेलू हिंसा का शिकार
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 7:25 AM IST

Updated : Mar 28, 2022, 3:03 PM IST

रीवा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) समेत दुनिया में सबसे ज्यादा समय तक खाना पकाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कराने वाली मास्टर शेफ लता टंडन अपने ही घर में हिंसा का शिकार हुई हैं. उन्होने अपने पति मोहित टंडन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाने में दी गई तहरीर में उन्होने आरोप लगाया कि उनके पति मोहित का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं. इसी वजह से वह उन पर (लता पर) तलाक देने का दवाब डाल रहें हैं, जिसके चलते अब प्रताड़ना की सारी सीमाएं पार हो रही हैं और पुलिस से मदद लेने के सिवाए उनके पास कोई चारा नहीं बचा है. लता ने पुलिस से पति के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

शेफ लता टंडन हुई घरेलू हिंसा का शिकार

पति पर गंभीर आरोप: शेफ लता टंडन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की वह अपने पति मोहित टंडन के घर गईं, लेकिन उसने गंदे और अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए उनकी बेज्जती की और घर से बाहर निकाल दिया. उन्होंने बताया​ कि पति का चार महीने से किसी शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध है. जब उसे इस बात का पता चला तो परिवार के जरिए सभी ने मिलकर मोहित को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और अब लगातार धमकियां दी जा रही हैं.

filed an fir against husband
शेफ लता टंडन ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

शादी की बात करने के बहाने नाबालिग लड़की को बुलाया घर, फिर दो दिन तक किया रेप

क्या है पूरा मामला: संडे रात में लता टंडन अपने पति मोहित टंडन जिनकी उम्र 41 साल है के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची. उनके साथ उनकी मां ज्योती डिगवानी भी थीं. लता ने कहा कि उनकी शादी साल 2005 में हुई थी और इस संबंध से उनका 15 साल का एक बेटा है. बच्चे की पढ़ाई के लिए वो इंदौर शहर में रहती हैं. इसी दौरान उन्हे अपने पति के अवैध संबंध का पता चला. पति अब उन्हे मेंटल और फिजिकल रुप से परेशान कर रहा है. इतना ही नहीं मोहित ने चार महीने से भी ज्यादा समय से बच्चे की पढ़ाई का खर्च भी नहीं दिया. इन सब से तंग आकर वो अपनी मां और भाई के पास आईं. परिजन के साथ लता पुलिस के पास आकर अपनी आपबीती बता कर न्याय की मांग कर रही हैं. मामले में FIR भी दर्ज कराया. पुलिस ने IPC की धारा 498 के तहत FIR दर्ज किया है और अधिकारियों ने मदद का भरोसा दिया है.

Guinness Book of World Records
लता टंडन ने 85 घंटे तक भोजन पकाकर बनाया था रिकॉर्ड

कुकिंग मैराथन में तोड़ा था विश्व रिकार्ड: कुछ साल पहले लता टंडन दुनिया की एक ऐसी शेफ चुनी गईं थीं जिन्होंने सबसे अधिक समय तक लगातार भोजन पकाकर वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर किया था. 2 वर्ष पहले 85 घंटे तक लगातार भोजन पकाकर यह उपलब्धि हासिल की थी. लांगेस्ट कुकिंग मैराथन (इंडिविजुअल) रीवा में आयोजित किया गया था और इस कुकिंग मैराथन को सत्यापित करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम रीवा आई थी. दोनों की ओर से उसी समय शेफ लता टंडन को प्रमाण पत्र दिए गए थे. (Lata Tandon a victim of domestic violence)

रीवा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) समेत दुनिया में सबसे ज्यादा समय तक खाना पकाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कराने वाली मास्टर शेफ लता टंडन अपने ही घर में हिंसा का शिकार हुई हैं. उन्होने अपने पति मोहित टंडन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाने में दी गई तहरीर में उन्होने आरोप लगाया कि उनके पति मोहित का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं. इसी वजह से वह उन पर (लता पर) तलाक देने का दवाब डाल रहें हैं, जिसके चलते अब प्रताड़ना की सारी सीमाएं पार हो रही हैं और पुलिस से मदद लेने के सिवाए उनके पास कोई चारा नहीं बचा है. लता ने पुलिस से पति के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

शेफ लता टंडन हुई घरेलू हिंसा का शिकार

पति पर गंभीर आरोप: शेफ लता टंडन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की वह अपने पति मोहित टंडन के घर गईं, लेकिन उसने गंदे और अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए उनकी बेज्जती की और घर से बाहर निकाल दिया. उन्होंने बताया​ कि पति का चार महीने से किसी शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध है. जब उसे इस बात का पता चला तो परिवार के जरिए सभी ने मिलकर मोहित को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और अब लगातार धमकियां दी जा रही हैं.

filed an fir against husband
शेफ लता टंडन ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

शादी की बात करने के बहाने नाबालिग लड़की को बुलाया घर, फिर दो दिन तक किया रेप

क्या है पूरा मामला: संडे रात में लता टंडन अपने पति मोहित टंडन जिनकी उम्र 41 साल है के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची. उनके साथ उनकी मां ज्योती डिगवानी भी थीं. लता ने कहा कि उनकी शादी साल 2005 में हुई थी और इस संबंध से उनका 15 साल का एक बेटा है. बच्चे की पढ़ाई के लिए वो इंदौर शहर में रहती हैं. इसी दौरान उन्हे अपने पति के अवैध संबंध का पता चला. पति अब उन्हे मेंटल और फिजिकल रुप से परेशान कर रहा है. इतना ही नहीं मोहित ने चार महीने से भी ज्यादा समय से बच्चे की पढ़ाई का खर्च भी नहीं दिया. इन सब से तंग आकर वो अपनी मां और भाई के पास आईं. परिजन के साथ लता पुलिस के पास आकर अपनी आपबीती बता कर न्याय की मांग कर रही हैं. मामले में FIR भी दर्ज कराया. पुलिस ने IPC की धारा 498 के तहत FIR दर्ज किया है और अधिकारियों ने मदद का भरोसा दिया है.

Guinness Book of World Records
लता टंडन ने 85 घंटे तक भोजन पकाकर बनाया था रिकॉर्ड

कुकिंग मैराथन में तोड़ा था विश्व रिकार्ड: कुछ साल पहले लता टंडन दुनिया की एक ऐसी शेफ चुनी गईं थीं जिन्होंने सबसे अधिक समय तक लगातार भोजन पकाकर वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर किया था. 2 वर्ष पहले 85 घंटे तक लगातार भोजन पकाकर यह उपलब्धि हासिल की थी. लांगेस्ट कुकिंग मैराथन (इंडिविजुअल) रीवा में आयोजित किया गया था और इस कुकिंग मैराथन को सत्यापित करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम रीवा आई थी. दोनों की ओर से उसी समय शेफ लता टंडन को प्रमाण पत्र दिए गए थे. (Lata Tandon a victim of domestic violence)

Last Updated : Mar 28, 2022, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.