रीवा। गाय को प्रदेश में जारी सियासी संग्राम फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले मिर्ची बाबा ने भी रीवा में गौशालाओ का निरीक्षण किया.जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार को घेरने के लिए सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मिर्ची बाबा ने सीएम शिवराज की (mirchi baba took out cm shivrajs funeral)अर्थी निकाली. इस दौरान पुलिस ने उनका रास्ता रोका और सीएम शिवराज सिंह के पुतले वाली अर्थी उनसे छीन ली. इस दौरान मिर्ची बाबा और कांग्रेसियों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई. जिसके बाद मिर्ची बाबा वहीं धरने पर बैठ गए.
रास्ता रोकने से नाराज मिर्ची बाबा धरने पर बैठे
पुलिस के पुतला छीने जाने के बाद मिर्ची बाबा नारेबाजी करते हुए पैदल ही कलेक्ट्रेट कार्यालय की तरफ बढ़े तभी पुलिस ने उन्हें फिर से रोक लिया. इसके बाद बार-बार रास्ता रोकने से गुस्साए मिर्ची बाबा सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और कलेक्टर से मिलने की जिद करने लगे, हालांकि कुछ देर बाद पुलिस उन्हें खुद ही कलेक्ट्रेट लेकर गई. हांलाकि पुलिस के व्यवहार मिर्ची बााबा पुलिस अधिकारियों पर भी खूब बरसे उन्होंने कहा कि पुलिस संविधान से नहीं बल्कि शिवराज के इशारे पर काम कर रही है. जो भी सच को समाज के बीच लाना चाहता है उसपर झूठे मुकदमे लगा दिए जाते है.
केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
महामंडलेश्वर वैराग्यनंद उर्फ मिर्ची बाबा ने इस दौरान शिवराज सरकार पर गौशालाओं की अनदेखी को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की पिछले 6 महीने से रीवा जिले की किसी भी गौशाला में पैसा नही पहुंचा. गौशालाओं में न पानी की व्यवस्था है और न चारे की, गाय भूख से मर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह झूठी घोषणा करते हैं. प्रदेश सरकार से उनकी मांग है कि प्रत्येक गाय के लिए 50 रुपए रोजाना खर्च दिया जाए. मिर्ची बाबा ने केंद्र सरकार से गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग की है.