रीवा/सतना। मध्य प्रदेश के विंध्य में बारिश ने तबाही मचा दी है,लगभग सभी इलाकों को पानी ने अपनी चपेट में ले लिया है, लोगों का घर भी इस पानी में डूब गया है, यहां रहने वाले लोग सुरक्षित स्थान पर निकल रहे हैं, वहीं प्रशासन की टीम भी लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.
तालाब बनीं सड़कें
सतना जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिससे यहां बाढ़ के हालात हैं, ज्यादातर मकान पानी में डूब गए हैं, बारिश की वजह से नदी नाले सभी उफान पर हैं. नालियों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर कमर तक पानी भरा है, सतना शहर के नगर निगम क्षेत्र भरहुत नगर, जीवन ज्योति कॉलोनी, प्रभात विहार कॉलोनी, लालता चौक, बजराहा टोला, बस स्टैंड समेत में घरों में पानी घुस गया है, लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट
भारी बारिश के चलते चित्रकूट में हाई अलर्ट जारी है, मंदाकिनी नदी उफान पर है, सभी घाटों में पानी भरा हुआ है. वहीं आंचलिक क्षेत्रों रामपुर बघेलान तहसील में लोगों के घरों में पानी घुसा है, बिरसिंहपुर तहसील के बस स्टैंड बीच बाजार कटरा मोहल्ला में भी पानी घुस गया है.
सतना में बारिश का कहर, लोगों के घरों में घुसा पानी, राहत बचाव कार्य जारी
अस्पताल भी पानी में डूबा
कोटर तहसील में हालात और भी भयावह हैं, यहां के अस्पताल में भी पानी भर गया है, जिससे यहां के मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसके अलावा सेमरिया मार्ग पर भी पानी भरा है, जिससे लोग आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं. मैहर, कोठी सहित अधिकांश क्षेत्रों में पानी का कहर जारी है. लगातार 8 घंटे से मूसलाधार बारिश अभी जारी है.
रीवा में बारिश का रौंद्र रूप, 12 घंटे से हो रही बारिश
जिले में तेज बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है, पिछले 3 दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं, जिसके कारण अब बारिश के पानी से नदी और नाले उफान पर हैं साथ ही नदियों का पानी छोटे-छोटे गांवों तथा शहरों तक पहुंच रहा है, जिससे तकरीबन 20 गांव का संपर्क भी मुख्य सड़क से टूट चुका है.
रीवा में मूसलाधार बारिश का कहर, 20 से अधिक गांवों का टूटा संपर्क
बारिश के बाद भूस्खलन
बारिश के चलते यहां के कई लोग घरों से बेघर हो गए हैं. इसके अलावा तेज बारिश के चलते सोहागी पहाड़ में भूस्खलन की स्थिति भी बनी हुई है, एक ओर बारिश के कारण भूस्खलन की स्थिति निर्मित हुई वहीं दूसरी ओर नदी और नाले उफान पर होने के चलते उफनाती पुल को पार करने के लिए लोगों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ रहा है.
खोले गए बकिया बराज के 12 गेट
रीवा में भारी बारिश के बाद बकिया बराज डैम का पानी भी ओवर फ्लो हो रहा था, जिसके चलते डैम के 12 गेट खोल दिए गए हैं, डैम खुलने से कई इलाकों में पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं, बता दें कि जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.