रीवा। यहां एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के सदस्यों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. करीब 12 घंटे तक ये ड्रामा चलता रहा. इस दौरान उसने 10 से ज्यादा बाद फायरिंग भी की. जिसमें परिवार का एक सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
12 घंटे तक बनाया बंधक
रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र के नेहरू नगर मोहल्ले में आज एक सिरफिरे ने बंदूक की नोक पर अपने ही परिवार को बंधक बना लिया . इसके बाद मोहल्ले में तनाव फैल गया. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंची. पुलिस ने इस सिरफिरे व्यक्ति को समझाने की काफी कोशिश की. एक बार तो पुलिस भी बैक फुट पर आ गई .
SAF बटालियन की टुकड़ी को मौके पर बुलाया
मौके पर SAF बटालियन की टुकड़ी को बुलाया गया. बार-बार समझाने के बाद भी ये सिरफिरा फायरिंग किए जा रहा था. हाई वोल्टेज ड्रामे में एक व्यक्ति को इसने गोली भी मार दी . वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला वहां पहुंच गया. 12 घंटे तक ये होसटेज बनाने का ड्रामा चलता रहा.
12 घंटे में 10 बार की फायरिंग
12 घंटे में सिरफिरे ने 10 से ज्यादा बार फायरिंग की. इधर पुलिस-प्रशासन उसे समझाने में लगा रहा. पुलिस ये जानने की कोशिश करती रही कि उसके पास कौन-कौन से हथियार हैं. वो चाहता क्या है. उसकी क्या मांगें हैं. पुलिस लाउड स्पीकर से लगाातर उससे अपील करती रही, कि वो हथियार छोड़कर बाहर आ जाए, उनसे बात करे.
बहला-फुसलाकर किशोरी के साथ गैंगरेप, 3 युवक गिरफ्तार
12 घंटे बाद हुआ हाईवोल्टेज ड्रामे का अंत
आखिर 12 घंटे बाद ड्रामे का अंत हुआ. परिवार के लोगों को बंधक बनाने वाला व्यक्ति खुद ही गेट खोल कर बाहर आ गया. प्रशासन ने उसे इलाज के अस्पताल भेज दिया. उसने अपने ही परिवार के लोगों को बंधक क्यों बनाया, इसका पुलिस पता लगा रही है. सिरफिरे व्यक्ति ने परिवार के एक सदस्य को गोली भी मार दी थी. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.